बाजार में जश्न-ए-बहारा: रुपये में 40 पैसे की जोरदार तेजी, रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स
घरेलू शेयरों में भारी लिवाली तथा विदेशी निधियों के सतत निवेश के बीच मंगलवार को रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 68.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक पर बंद हुआ (फाइल फोटो).
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक पर बंद हुआ (फाइल फोटो).
घरेलू शेयरों में भारी लिवाली तथा विदेशी निधियों के सतत निवेश के बीच मंगलवार को रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 68.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दूसरी ओर शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.
बाजार सूत्रों ने कहा कि ‘बांड’ और ‘शेयर’ बाजार में विदेशी निधियों के भारी निवेश होने से रुपये के प्रति धारणा मजबूती की है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा बैंकोंके साथ डॉलर-रुपया अदला बदली के अनुबंधों की दूसरी नीलामी की घोषणा से भी स्थानीय मुद्रा को बल मिला. अतंर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 69.32 पर कमजोर खुला. लेकिन कारोबार के दौरान मजबूत हो कर प्रति डालर 68.70 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे की तेजी के साथ 68.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 69.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में जोरदार तेजी
शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,700 के स्तर से ऊपर बंद हुआ. रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद तथा मजबूत धारणा से मुख्य रूप से वाहन, आईटी तथा बैंक शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 38,988.57 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 39,121.69 अंक तक चला गया. निचले स्तर पर यह 38,846.96 अंक तक आया. पर अंत में यह 184.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,056.65 अंक पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 44.05 अंक या यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,713.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,711.55 से 11,729.20 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स शीर्ष पर रहा. कंपनी का शेयर 8 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ. पिछले दो साल में वाहन बनाने वाली कंपनियों का शेयर करीब 16 प्रतिशत चढ़ा है. लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं. इसमें 5 प्रतिशत तक की तेजी आयी.
08:07 PM IST