RK Damani के फेवरेट शेयर में क्या करें निवेशक? रेवेन्यू ट्रेंड्स पर ब्रोकरेज की 'न्यूट्रल' रेटिंग, देखें टारगेट
Radhakishan Damani's portfolio: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) पर मोतीलाल ओसवाल ने 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डीमार्ट का 1QFY23 प्री-र्क्वाटर रेवेन्यू ट्रेंड कमजोर है.
Radhakishan Damani's portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) पोर्टफोलियो के फेवरेट शेयर एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) पर मोतीलाल ओसवाल ने 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डीमार्ट का 1QFY23 प्री-र्क्वाटर रेवेन्यू ट्रेंड कमजोर रहा है. LTL रेवेन्यू 13 फीसदी घटा है. यह अनुमान से 11 फीसदी कम रहा. वहीं, कंपनी ने 1QFY23 में 10 नए स्टोर जोड़े हैं, जो अनुमान से ज्यादा रहे.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पिछली दो से तीन तिमाही से डीमार्ट का कमजोर रेवेन्यू ट्रेंड बना हुआ है. स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर दोगुना बढ़कर 9810 करोड़ रुपये हो गया. यह प्री-कोविड लेवल (1QFY20) का 70 फीसदी है, लेकिन हमारे अनुमान से 11 फीसदी कम है. हालांकि, कंपनी की ओवरआल ग्रोथ मजबूत है. ब्रोकरेज के मुताबिक, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर की बढ़ती संख्या के चलते डीमार्ट के सॉफ्ट स्टोर परफॉर्मेंस बेहतर हुई है. इसके चलते मेट्रो और टियर-1 शहरों से स्टोर्स का रेवेन्यू कंट्रीब्यूशन बढ़ा है.
DMART ने 10 स्टोर खोले
डीमार्ट ने 1QFY23 में 10 स्टोर जोड़े हैं. इसके साथ ही स्टोर्स की कुल संख्या बढ़कर 294 हो गई है. वित्त वर्ष 2023 में 40 फीसदी स्टोर जोड़ने का प्लान है. यह कुछ स्टोर्स का 18 फीसदी है. बीते 3 साल में 60 फीसदी स्टोर्स जोड़े गए और कोविड के बावाजूद 95 फीसदी एरिया को कवर किया गया. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही स्टोर्स की संख्या उम्मीद से ज्यादा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
DMART: 3,500 का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने डीमार्ट पर 'न्यूट्रल' रेवेन्यू के साथ 3500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. 4 जुलाई 2022 को शेयर 3,501 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अबतक शेयर में करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. बीते 5 साल में यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. निवेशकों को 290 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:17 PM IST