ये शेयर कराएगा एक साल में बंपर कमाई, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह
इस साल अगर आप कोई अच्छे रिटर्न वाला शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो RITES में पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 'मल्टीबैगर मिडकैप' में मार्केट एक्सपर्ट और आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने ये शानदार शेयर आपके लिए निकाला है.
रेलवे के इंफ्रा प्रोजेक्ट पर काम करने वाली शानदार कंपनी है.
रेलवे के इंफ्रा प्रोजेक्ट पर काम करने वाली शानदार कंपनी है.
आपकी कमाई कराने के लिए शेयर बाजार का मल्टीबैगर मिडकैप शेयर तैयार है. इस साल अगर आप कोई अच्छे रिटर्न वाला शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो RITES में पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 'मल्टीबैगर मिडकैप' में मार्केट एक्सपर्ट और आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने ये शानदार शेयर आपके लिए निकाला है.
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
रेलवे के साथ कंसल्टिंग बिजनेस, वेगन मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार, EPC प्रोजेक्ट्स, रेलवे के इंफ्रा प्रोजेक्ट.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ऑर्डर बुकिंग 6000 करोड़ की है.
रेलवे के इंफ्रा प्रोजेक्ट पर काम करने वाली शानदार कंपनी है.
स्टैंडालोन (standalone) कारोबार में सरकारी कंपनियों में डेट फ्री कंपनी.
कंपनी को एक साल में 30 फीसदी का मार्जिन मिलने की उम्मीद है.
पिछले पांच में कंपनी को 23 फीसदी का मार्जिन हासिल हुआ है.
RITES
CMP - 320.85 रुपए
टारगेट - 370 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सिद्धार्थ सेडानी के मुताबिक, निवेशक आज RITES में पैसा लगा सकते हैं. शेयर का मार्केट प्राइस फिलहाल 320.85 रुपए है. सिद्धार्थ सेडानी के मुताबिक शेयर में पिछले पांच साल में 23 फीसदी का ग्रोथ रेट देखने को मिला है. आने वाले एक साल में 30% के मर्जिन के साथ खरीदने की सलाह दी है. शेयर 370 रुपए के लेवल्स तक जा सकता है. मौजूदा भाव से एक साल में 47 रुपए का फायदा दिख रहा है.
12:02 PM IST