Fastmoney: आज इन 20 शेयरों में करें ट्रेडिंग, प्रॉफिट बुकिंग कर बनाएं पैसा
बाजार में आज के सत्र में बिकवाली हावी रह सकती है. ऐसे में निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करके निकल लेना चाहिए. इंट्राडे के लिए आज 20 शेयरों में से 18 शेयरों में बिकवाली करनी है. ज़ी बिज़नेस के शो Fastmoney में ट्रेंडिंग के लिए दी गई 20 कॉल्स में से आज 18 शेयरों में बेचने की सलाह है.
ज़ी बिज़नेस के शो Fastmoney में ट्रेंडिंग के लिए 20 कॉल्स दी गई है.
ज़ी बिज़नेस के शो Fastmoney में ट्रेंडिंग के लिए 20 कॉल्स दी गई है.
बाजार में आज के सत्र में बिकवाली हावी रह सकती है. ऐसे में निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करके निकल लेना चाहिए. इंट्राडे के लिए आज 20 शेयरों में से 18 शेयरों में बिकवाली करनी है. ज़ी बिज़नेस के शो Fastmoney में ट्रेंडिंग के लिए दी गई 20 कॉल्स में से आज 18 शेयरों में बेचने की सलाह है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के कुशल और संदीप के मुताबिक, आज बैंकिग, मेटल, आईटी और ऑटो स्पेस में बिकवाली देखने को मिल सकती है.
किन शेयरों पर रखें फोकस?
आज के सत्र में बंधन बैंक, RBL बैंक, टाटा मोटर्स, DLF, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, TVS मोटर्स, इंडिगो और PVR के शेयरों पर नजर बनाकर रखें.
संदीप के शेयर्स-
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
1. REL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1415 रुपए
स्टॉप लॉस- 1478 रुपए
कारण - रिलायंस इंडस्ट्रीज फ्यूचर्स में बिकवाली करें. इस शेयर में आज 1415 का टारगेट रखें.
2. Bandhan Bank Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 236 रुपए
स्टॉप लॉस- 252 रुपए
3. RBL Bank Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 125 रुपए
स्टॉपलॉस- 134 रुपए
कारण - प्राइवेट बैंक कल अच्छे चले थे. आज इन शेयरों में मुनाफावसूली हो सकती है. आरबीएल बैंक में 125 का लक्ष्य रखें. इसके अलावा बंधन बैंक के फ्यूचर्स में 236 तक के टारगेट आ सकते हैं.
4. Tata motors fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 80 रुपए
स्टॉपलॉस- 84.5 रुपए
5. TVS Motors fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 307 रुपए
स्टॉपलॉस- 323 रुपए
कारण - ऑटो स्टॉक्स इस समय अच्छा मूव कर रहे हैं, लेकिन इस समय कोई बिक्री आ जाएगी ऐसी उम्मीद काफी कम है. इसलिए आज इसमें भी बिकावली करें. टीवीएस मोटर्स के फ्यूचर्स में 307 के टारगेट के साथ शॉर्ट करें. इसके साथ ही टाटा मोटर्स में 80 तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं.
6. PVR Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 835 रुपए
स्टॉपलॉस- 878 रुपए
7. Indigo Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 890 रुपए
स्टॉपलॉस- 933 रुपए
कारण - पीवीआर और इंडिगो में भी डिमांड जल्दी वापस आने की उम्मीद काफी कम है इसलिए इन शेयरों में भी बिकवाली करें.
#FastMoney में देखिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल्स #ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/cd4zUzzZmu
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 7, 2020
8. HDFC Life Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 470 रुपए
स्टॉपलॉस- 498 रुपए
कारण - HDFC Life कल अच्छा चला था आज भी ग्रीन दिखे तो ऊपर में शॉर्ट कर सकते हैं. इसमें 470 का लक्ष्य रखें.
9. JSPL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 85.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 91 रुपए
10. Niit Tech Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1345 रुपए
स्टॉपलॉस- 1415 रुपए
कारण - इसके अलावा जेएसपीएल और एनआईआईटी टेक भी कल के सत्र में अच्छे चले थे. आज अच्छे खुले तो ऊपर में शॉर्ट करें.
कुशल के शेयर्स -
1. United breweries Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 875 रुपए
स्टॉप लॉस- 935 रुपए
2. United spirits fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 482 रुपए
स्टॉप लॉस- 515 रुपए
3. Motherson Sumi Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 75 रुपए
स्टॉप लॉस- 81 रुपए
कारण- दिल्ली के बाद कर्नाटक और तमिलनाडु में भी लिकर टैक्स बढ़ा दिया गया है. तो इन शेयरों में बिकवाली करें. इसके अलावा मदरसन सुमी में भी बिकवाली करें. बीएमडब्लू ने प्रॉफिट बॉर्निग जारी की है. इन तीनों ही शेयरों में आज बिकवाली करें.
4. DLF - खरीदें
टारगेट प्राइस- 132 रुपए
स्टॉप लॉस- 123 रुपए
5. Oberoi realty- खरीदें
टारगेट प्राइस- 348 रुपए
स्टॉप लॉस- 322 रुपए
कारण - कुशल के मुताबिक, अगर आप जिम्फ्रीज की रिपोर्ट देखें तो रियल एस्टेट सेक्टर पर ये काफी पॉजिटिव आती हुई दिखी है. इसलिए आज डीएलएफ और ओवरॉय रियल्टी में खरीदारी की राय है.
6. Infosys - खरीदें
टारगेट प्राइस- 682 रुपए
स्टॉप लॉस- 642 रुपए
कारण - इसके अलावा इंफोसिस में खरीदारी करें. आज हो सकता है आईटी क्लाइंट्स के लिए हो सकता है आज के सत्र में हो सकता है वो वेंटर कंसॉलिडेशन करें. तो इसमें तेजी आ सकती है.
7. HPCL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 195 रुपए
स्टॉप लॉस- 215 रुपए
8. BPCL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 333 रुपए
स्टॉप लॉस- 355 रुपए
9. SBI Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 166 रुपए
स्टॉप लॉस- 182 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. Vedanta fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 77.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 83 रुपए
कारण - आज एचपीसीएल और बीपीसीएल में गिरावट देखने को मिल सकती है. तेल कंपनी के अलावा एसबीआई के फ्यूचर्स में भी बिकवाली करें. इसके अलावा वेदांता में भी आज बिकावाली का आ सकती है तो इन सभी शेयरों में बिकवाली करके चलें.
09:53 AM IST