3 महीने में राकेश झुनझुनवाला ने 16% गंवाई संपत्ति, फिर भी ये 6 शेयर हैं पहली पसंद
दलाल स्ट्रीट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में झटका लगा है. अप्रैल-जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला की कमाई 16 फीसदी गिर गई है.
झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल पांच कंपनियों के शेयर में पैसा बढ़ाया है. (फोटो: Reuters)
झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल पांच कंपनियों के शेयर में पैसा बढ़ाया है. (फोटो: Reuters)
दलाल स्ट्रीट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में झटका लगा है. अप्रैल-जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला की कमाई 16 फीसदी गिर गई है. झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल पांच कंपनियों के शेयर में पैसा बढ़ाया है. इनमें एग्रो टेक फूड्स, स्पाइसजेट, जुबिलेंट लाइफसाइंस, टाइटन कंपनी शामिल हैं. झुनझुनवाला ने इस तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में एक नया शेयर प्रकाश पाइप को शामिल किया. सबसे खास बात यह है कि झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है.
टाइटन में जारी रखा दांव
बजट में कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने बढ़ाए जाने के बाद उम्मीद थी कि कंपनी अपने प्रोडक्ट की कीमतों में इजाफा करेगी. लेकिन, झुनझुनवाला ने टाइटन में अपना निवेश जारी रखा. बिग बुल को उम्मीद थी कि शेयर बेहतर प्रदर्शन करेगा और आगे भी मुनाफा मिलता रहेगा. टाइटन झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में पैसा बनाने वाले शेयर रहा है. आइये राकेश झुनझुनवाला के FY20 की पहली तिमाही में किए गए निवेश पर नजर डालते हैं..
शामिल किया नया शेयर
FY20 की पहली तिमाही राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में नया शेयर शामिल किया. झुनझुनवाला ने प्रकाश पाइप पर दांव लगाया. झुनझुनवाला ने कंपनी में 1.53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, जिसमें कुल 2.2 करोड़ रुपए के निवेश से 312,500 शेयर खरीदे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस शेयर में बढ़ाई सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
दूसरा बड़ा निवेश एग्रो टेक फूड्स में किया, जिसमें झुनझुनवाला ने 0.51 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस निवेश के साथ ही उनकी कंपनी की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.50 फीसदी हो गई, जिसमें 92.7 करोड़ की कीमत के 1,828,259 शेयर उनके पास हैं.
झुनझुनवाला का सबसे पसंदीदा शेयर
इस साल उनका सबसे पसंदीदा शेयर स्पासइजेट रहा. स्पाइसजेट में भी झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी को 0.42 फीसदी बढ़ाया है. बिग बुल के पास अपना कंपनी में कुल 1.67% की हिस्सेदारी है. उनके पास कुल 141.6 करोड़ रुपए के 10,000,000 शेयर हैं.
इसके अलावा जुबिलेंट लाइफसाइंस में भी झुनझुनवाला ने 0.27% हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 1.90% हो गई है, जिसमें 134.6 करोड़ के निवेश में उनके पास कुल 3,025,000 शेयर हैं.
आधी से ज्यादा संपत्ति का टाइटन में निवेश
आखिर में टाइटन, जो उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से है. हालांकि, टाइटन में झुनझुनवाला ने सिर्फ 0.01% हिस्सेदारी बढ़ाई. अब उनके पास टाइटन में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.05% पहुंच गई है. झुनझुनवाला के पास कंपनी के 62,651,220 शेयर हैं, जिनकी कीमत 6,663 करोड़ रुपए है. यहां देखने वाली बात यह है कि झुनझुनवाला की आधी से ज्यादा संपत्ति टाइटन में लगी है.
16 फीसदी गिरी कमाई
झुनझुनवाला ने FY20 की पहली तिमाही में खरीदारी तो की, लेकिन इस तिमाही में उन्हें कोई खास मुनाफा नहीं हुआ. TrendLyne.com पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2019 तिमाही में 14,331.6 करोड़ रुपए की तुलना में झुनझुनवाला की संपत्ति अप्रैल से जून तिमाही के बीच 16% घटकर 11,931.59 करोड़ रुपए रह गई.
06:47 PM IST