राकेश झुनझुनवाला समर्थित इस कंपनी का आने वाला है IPO, सेबी के सामने दस्तावेज जमा, जानिए अन्य डिटेल
Rare Enterprises: राकेश झुनझुनवाला की कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कंपनी Concord Biotech आईपीओ लाने वाली है. सेबी के सामने कंपनी ने दस्तावेज जमा किया है. कंपनी 2 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी करेगी.
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला की कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक ने बाजार नियामक सेबी के सामने आईपीओ ( Concord Biotech IPO) के लिए दस्तावेज जमा किया है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के तहत होगा. हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड 20925652 शेयर बेचेगी. सेबी के सामने जमा DRHP के मुताबिक, इसे प्राइवेट इक्विटी फर्म क्वॉड्रिया कैपिटल की बैकिंग है. कंपनी के एंप्लॉयी को इस आईपीओ में रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा
कॉनकॉर्ड बायोटेक फर्मेंटेशन आधारित बायो फार्मास्युटिकल एपीआई बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. यह कंपनी इम्यूनोसप्रेसेंट, आंकोलॉजी, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल सेगमेंट के लिए प्रोडक्ट तैयार करती है. कंपनी के तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. पहला प्लांट वलथेरा, दूसरा ढोलका और तीसरा लिम्बासी में है. तीनों प्लांट गुजरात में ही हैं.
इन दो कंपनियों की है बैकिंग
इस कंपनी को क्वॉड्रिया कैपिटल और रेयर एंटरप्राइजेज की बैकिंग है. रेयर एंटरप्राइजेज राकेश झुनझुनवाला की कंपनी है. रविवार को दिग्गज निवेशक ने मुंबई में आखिरी सांस ली.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
TRENDING NOW
कॉनकॉर्ड बायोटेक की फाइनेंशियल कंडिशन की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 713 करोड़ रहा. वित्त वर्ष 2020-21 में यह रेवेन्यू 617 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष 2022 में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स यानी PAT घटकर 175 करोड़ रह गया जो उससे पिछले साल 235 करोड़ रहा था.
56 ब्रांड्स और 65 प्रोडक्ट्स शामिल
कंपनी के कामकाज पर नजर डालें तो मार्च 2022 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में 56 ब्रांड्स और 65 प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इसमें 22 एपीआई और 43 फॉर्म्युलेशन हैं. इसके अलावा कंपनी ने 120 ड्रग मास्टर फाइल्स यानी DMF जमा किया है. यह अलग-अलग देशों में जमा किया गया है.
BSE, NSE दोनों जगह लिस्ट होगी कंपनी
कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेफरीज इंडिया को लीड मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया है. यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, दोनों जगह लिस्ट होगी.
05:51 PM IST