₹100 से कम के PSU शेयर में मिल सकता है 82% तक रिटर्न, Rakesh Jhunjhunwala का भी निवेश
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock SAIL: जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock SAIL: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अर्निंग सीजन में कई स्टॉक्स निवेश के नजरिए से बेहतर नजर आ रहे हैं. मेटल सेक्टर की सरकारी कंपनी SAIL ने मार्च 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा घटा है लेकिन गाइडेंस आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. वॉल्यूम के दम पर EBITDA अनुमान से बेहतर रहा है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी सेल में निवेश किया है. हालांकि, झुनझुनवाला की होल्डिंग कंपनी में घटकर 1 फीसदी से कम रह गई है.
SAIL: क्या है ब्रोकरेज की राय
नतीजों के बाद जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने सेल के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 165 रुपये से घटाकर 135 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. सिटी ने सेल पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 155 रुपये से घटाकर 90 रुपये कर दिया है.
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BoFA) ने SAIL पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 90 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में वॉल्यूम बढ़ने से कंपनी का एबिटडा उम्मीद से बेहतर रहा है. ऑपरेटिंग एक्सपेंशन कम रहा है. प्राइस कट के चलते लॉन्ग टर्म प्रॉफिटबिलिटी रिस्क है.
TRENDING NOW
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने SAIL में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 90 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का गाइडेंस बेहतर रहा है. मैनेजमेंट को रेलवे से जल्द एक बड़ा कांट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है. कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान खर्च बढ़ा सकती है. कंपनी ने FY23 के लिए वॉल्यूम गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SAIL: 82% उछल सकता है शेयर
सेल के स्टॉक पर सबसे ज्यादा बुलिश जेपी मॉर्गन है. जेपी मॉर्गन ने 135 रुपये का टारगेट दिया है. 24 मई 2022 को शेयर का भाव 74 रुपये रहा. इस तरह, करंट भाव से स्टॉक आगे करीब 82 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने मार्च 2022 तिमाही में सेल में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है. उनकी सरकारी कंपनी में होल्डिंग 1 फीसदी से कम है. 25 मई 2022 के कारोबार में सेल के स्टॉक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
SAIL: कैसे रहे Q4 नतीजे
PSU कंपनी SAIL का मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 28 फीसदी घटकर 2479 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 3,469.88 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही बेसिस पर कंपनी का मुनाफा 62 फीसदी बढ़ गया है. SAIL की जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान कुल इनकम 31,175.25 करोड़ रुपये रही. मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी की कुल इनकम 23,533.19 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:47 PM IST