Rakesh Jhunjhunwala के इंश्योरेंस स्टॉक में आगे बनेगा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, चेक कर लें TGT
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की राय दी है. स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला की 17.5 फीसदी होल्डिंग है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक अच्छी वैल्युएशन पर आए हैं. इनमें से एक स्टॉक इंश्योरेंस सेक्टर का स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Star Health and Allied Insrnce Com Ltd) है. हाल ही में स्टार हेल्थ के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे आए हैं. कंपनी की प्रीमियम ग्रोथ बेहतर है और मुनाफे को लेकर गाइडेंस अच्छा है. बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में स्टार हेल्थ के शेयर करीब 6 फीसदी उछल चुका है. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ के स्टॉक पर ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की राय दी है. स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला की 17.5 फीसदी होल्डिंग है. ब्रोकरेज का मानना है कि क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने से कंपनी का मुनाफा आगे बढ़ेगा. कंपनी की रिटेल हेल्थ में अच्छी ग्रोथ है और ट्रैक रिकॉर्ड भी मजबूत है.
Star Health: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी का ओवरऑल आउटलुक बेहतर है. रिटेल हेल्थ में मजबूत ग्रोथ, क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने से हेल्दी अर्निंग्स ग्रोथ और लिमिटेड साइक्लिकैलिटी रिस्क का कंपनी को फायदा मिलेगा. वहीं हेल्दी RoE प्रोफाइल (मिड टर्म में 15-17% से ज्यादा) भी पॉजिटिव फैक्टर है. हालांकि, 4QFY22 में कंपनी की प्रीमियम ग्रोथ सामान्य रही है. क्लेम रेश्यो में तेजी से गिरावट और प्रॉफिटिेबिलिटी में सुधार के चलते कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है. ब्रोकरेज ने 800 रुपये के टारगेट प्राइस (based on 42x FY24E P/E) पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. स्टार हेल्थ के शेयर का भाव 4 मई को 718 रुपये पर रहा. इस तरह, स्टॉक में आगे करीब 12 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इंडस्ट्री की तुलना में Star Health का ग्रोथ टारगेट बढ़ाने पर फोकस है. क्लेम रेश्यो प्री कोविड लेवल पर आ गया है और अप्रैल में यह रेश्यो 64-65 फीसदी की रेंज में रहा है. नियर टर्म में कंपनी का प्रीमियम बढ़ने की उम्मीद है. बता दें, स्टाल हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों में शामिल है. कंपनी का मार्केट शेयर कुल/रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में 14 फीसदी और 32 फीसदी है. कंपनी के पास 5.30 लाख से ज्यादा एजेंट, 12000 से ज्यादा अस्पतालों और 737 ब्रॉन्च का मजबूत नेटवर्क है. कंपनी का देश के इंश्योरेंस सेक्टर में दबदबा है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का अंडरराइटिंग लॉस 220 करोड़ रुपये रहा, जबकि अनुमान 290 करोड़ के अंडराइटिंग प्रॉफिट का था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Star Health: रिकॉर्ड हाई से 20% नीचे
Star Health की शेयर बाजार में पिछले साल 10 दिसंबर को लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 900 रुपये रखा था, जबकि शेयर 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर 940 रुपये के भाव तक पहुंचा. यही शेयर के लिए आलटाइम हाई है. अभी शेयर 718 रुपये पर आ गया. यानी शेयर में रिकॉर्ड हाई के बाद से करीब 20 फीसदी टूट चुका है.
Rakesh Jhunjhunwala के पास 17.5% होल्डिंग
शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास कंपनी में 17.5 फीसदी (100,753,935 इक्विटी शेयर) होल्डिंग है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल होल्डिंग 14.4 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 3.1 फीसदी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:36 PM IST