Avenue Supermarts: Q4 नतीजों के बाद दमानी के निवेश वाली कंपनी में क्या करें निवेशक? स्टॉक खरीदें या बेचें
Avenue Supermarts stock performance: एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी के निवेश वाली कंपनी है. उनकी कंपनी में 65 फीसदी से ज्यादा स्टेक है. दमानी को बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का गुरु कहा जाता है.
(File Image)
(File Image)
Radhakishan Damani portfolio stock Avenue Supermarts: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजे आ गए हैं. कंपनी ने पिछली तिमाही में 3.11 फीसदी का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी का रेवेन्यू भी 18 फीसदी से ज्यादा उछला है. नतीजों के बाद सोमवार यानी 16 मई के कारोबार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर का 10 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3565 रुपये पर बंद हुआ. नतीजों के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज की मिलीजुली राय है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी के निवेश वाली कंपनी है. उनकी कंपनी में 65 फीसदी से ज्यादा स्टेक है. दमानी को बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का गुरु कहा जाता है.
Avenue Supermarts: क्या है ब्रोकरेज की राय
जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर 'इक्वलवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4338 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि का कहना है कि नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. हालात सामान्य होने के साथ-साथ डिमांड आउटलुक बेहतर हो रही है. महंगाई में तेजी ग्रॉसरी रिटेलर्स के लिए बेहतर है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर पर 'अंडरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3650 रुपये से घटाकर 3000 रुपये कर दिया है.
जेफरीज (Jefferies) ने स्टॉक पर 'होल्ड' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 8000 रुपये से घटाकर 3450 रुपये कर दिया है.
एक्सिस सिक्युरिटीज ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर पर 'सेल' की बिकवाली बरकार रखी है. टारगेट प्राइस 2900 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक की वैल्युएशन रीच है और नियर टर्म में मार्जिन प्रेशर रह सकता है. ICICI सिक्युरिटीज ने स्टॉक की रेटिंग 'सेल' से अपग्रेड कर 'बाय' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3900 रुपये का रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
D-Mart: कैसे रहे Q4 नतीजे
डी-मार्ट (D-Mart) ब्रांड से सुपरस्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) लिमिटेड का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.11 फीसदी बढ़कर 426.75 करोड़ रुपये रहा है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 413.87 करोड़ रुपये था.
मार्च 2022 तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू 18.55 फीसदी बढ़कर 8,786.45 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 7,411.68 करोड़ रुपये था. वहीं कुल खर्च 18.71 फीसदी बढ़कर 8,210.13 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 6,916.24 करोड़ रुपये था.
बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) के पास एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मैच्योरिटी स्टेक है. उनकी पास 65.2 फीसदी शेयर (422,159,156) हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:16 PM IST