PVR: निवेशकों को मोटी कमाई कराएगा स्टॉक, मिल सकता है 28% रिटर्न
PVR Stock: ब्रोकरेज हाउसेज के मुताबिक, कंपनी ने अब तक का बेस्ट देखा है. जून तिमाही में कंपनी ने 10 नई स्क्रीन जोड़े हैं. मल्टीप्लेक्स चेन की FY23 में 125 नई स्क्रीन खोलने की योजना है.
फिलहाल कंपनी 75 से अधिक शहरों में 854 स्क्रीन का परिचालन कर रही है. (Reuters)
फिलहाल कंपनी 75 से अधिक शहरों में 854 स्क्रीन का परिचालन कर रही है. (Reuters)
PRV Stock: सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर लिमिटेड (PVR Ltd) के शेयर में शुक्रवार (22 जुलाई) को तेजी देखने को मिल रही है. BSE पर शेयर 2.80 फीसदी चढ़कर 1967 रुपए पर पहुंच गया. PVR ने गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए. पीवीआर ने जून तिमाही में 53.38 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया. इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 219.44 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस PVR को लेकर पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज ने पीवीआर में निवेश की सलाह दी है.
परिचालन आय बढ़कर 981.40 करोड़ रुपए
जून तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 981.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सिर्फ 59.39 करोड़ रुपए थी. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कोरोना वायरस महामारी की वजह से सिनेमाघरों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 917.19 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 417.06 करोड़ रुपए था. जून तिमाही में PVR की कुल आय में फिल्म प्रदर्शन का हिस्सा 984.04 करोड़ रुपये रहा. वहीं 25.34 करोड़ रुपये की आय फिल्म निर्माण, वितरण और गेमिंग से हासिल हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10 नई स्क्रीन जोड़े
फिलहाल कंपनी 75 से अधिक शहरों में 854 स्क्रीन का परिचालन कर रही है. जून तिमाही में कंपनी ने 10 स्क्रीन जोड़े हैं. मल्टीप्लेक्स चेन की चालू वित्त वर्ष में 125 स्क्रीन खोलने की योजना है.
PVR पर ब्रोकरेज बुलिश
CLSA- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने PVR के शेयर पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसका कहना है कि कंपनी ने अब तक का बेस्ट परफ़ॉर्मेंस देखा है. जून तिमाही में कंपनी ने 10 नई स्क्रीन जोड़े हैं. मल्टीप्लेक्स चेन की FY23 में 125 नई स्क्रीन खोलने की योजना है. इसने EBITDA के अनुमानों में बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर टारगेट 2410 रुपए दिया है. गुरुवार को शेयर 1913.45 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव पर शेयर में 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Goldman Sachs- Buy
Goldman Sachs भी पीवीआर पर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने PVR पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 2250 रुपए से बढ़ाकर 2400 रुपए कर दिया है. उसका कहना है कि शेयर के मौजूदा भाव पर खरीदारी की जा सकती है. कंपनी का EBITDA मार्जिन सुधार है. दिसंबर 2019 में 22% से बढ़कर 24% हो गया है. शेयर में 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
BofA Securities- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज BofA Securities ने PVR के शेयर पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट 2460 रुपए प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, जून तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए. कंपनी का आउटलुक अच्छा है. रि-ओपनिंग से PVR को फायदा मिलने की उम्मीद है. रेवेन्यू रिकवरी ट्रैक पर है. मौजूदा लेवल से शेयर में 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
HSBC ने PVR पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 2200 रुपए से बढ़ाकर 2260 रुपए किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:02 PM IST