PVR-INOX ने 52 हफ्ते का हाई बनाया, मर्जर के बाद छुआ ये लेवल, 17% तक चढ़ा शेयर
PVR-INOX 52 Week High: मर्जर के बाद ही इन दोनों स्टॉक्स ने अपने 52 हफ्ते का हाई लेवल छुआ. आज के कारोबारी सेशन के दौरान Inox Leisure ने 17 फीसदी की तेजी दिखाई.
PVR-INOX 52 Week High: मर्जर ऐलान के बाद आयनॉक्स और पीवीआर के शेयर में सोमवार के ट्रे़डिंग सेशन के दौरान इंट्राडे में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इतना ही नहीं मर्जर के बाद ही इन दोनों स्टॉक्स ने अपने 52 हफ्ते का हाई लेवल छुआ. आज के कारोबारी सेशन के दौरान Inox Leisure ने 17 फीसदी की तेजी दिखाई और ये शेयर 52 हफ्ते के हाई को छूने में कामयाब रहा. शेयर ने 563.60 के लेवल को छुआ. इसके अलावा PVR Limited में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली और 52 हफ्ते के हाई को छूने के बाद ये शेयर 2010.35 के लेवल तक पहुंचा था.
मर्जर के बाद दोनों शेयरों में तेजी
12 बजे पीवीआर लिमिटेड का शेयर 1901.95 रुपए के शेयर पर ट्रेड कर रहा था तो वहीं आयनॉक्स लीजर का शेयर 530.80 के शेयर पर ट्रेड कर रहा था. बता दें कि मर्जर (PVR-INOX Merger) के ऐलान के बाद इन दोनों शेयरों ने अपने 52 हफ्ते हाई को छुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
अजय बिजली ही होंगे PVR के सीएमडी
इस विलय के बाद पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली ही कंपनी के नए एमडी होंगे. इस डील के बाद से देश की मल्टिप्लेक्स इंडस्ट्री में होने वाले इस बदलाव से काफी कुछ हमेशा के लिए बदल जाएगा.
दोनों कंपनियों की ओर से मिली मंजूरी
देश भर में PVR कुल 860 स्क्रीन के साथ देश का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स चेन है. वहीं आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) के पास कुल 667 स्क्रीन हैं. सभी मंजूरी मिलने के बाद जब विलय प्रभावी हो जाएगा तो आयनॉक्स का पीवीआर में विलय हो जाएगा.
जानिए कंपनियों के शेयर का क्या होगा
दोनों ही कंपनियां पीवीआर और आयनॉक्स (PVR-INOX) के शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. समामेलन के लिए शेयर विनिमय अनुपात आयनॉक्स के 10 शेयरों के लिए पीवीआर के 3 शेयर होंगे. विलय के बाद, आयनॉक्स प्रमोटरों की संयुक्त यूनिट में 16.66 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि पीवीआर प्रमोटरों की 10.62 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:14 PM IST