Stocks to buy: इन 5 स्टॉक्स में होगा दमदार मुनाफा! ब्रोकरेज बुलिश, मिल सकता है 34% तक रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 31, 2022 08:26 AM IST
Stocks to buy: इस हफ्ते के तीनों कारोबारी सेशन में बाजार में तेजी रही है. कई ऐसे स्टॉक्स हैं, निवेश के नजरिए से आकर्षक वैल्युएशन पर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इनका ग्रोथ आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. यहां हमने ऐसे 5 शेयरों के बारे में जानकारी दी है, जिनमें करंट प्राइस से 34 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
1/5
SBI Cards and Payment Services Ltd
2/5
Indian Hotels Company Ltd
TRENDING NOW
3/5
ICICI Lombard General Insurance Co Ltd
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर में ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1550 रुपये का है. 30 मार्च 2022 को शेयर का भाव 1317 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 233 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इसमें निवेश का टाइम फ्रेम 1 साल के लिए है.
4/5
Aptus Value Housing Finance India Ltd
5/5