एक हाउस वाइफ ने शेयर बाजार में मचाया 'तहलका', घर बैठे की 700 करोड़ की कमाई
Written By: शुभम् शुक्ला
Fri, Apr 26, 2019 07:02 PM IST
बाजार की तेजी के हर दौर में नए निवेशक का उदय दलाल स्ट्रीट पर होता है. जो बाजार का नया सरताज बनना चाहता है और यह नया निवेशक नए मल्टिबैगर शेयर ढूंढ़कर निकालता रहता है. शेयर बाजार में अक्सर मुनाफा कमाने के चक्कर में कुछ लोग अपना पैसा गंवा बैठते हैं. लेकिन, चेन्नई की रहने वाली एक हाउस वाइफ ने घर बैठे-बैठे की ही 700 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली.
1/8
शेयर बाजार में मचाया तहलका
2/8
1 करोड़ से की थी शुरुआत
चेन्नई की जानी-मानी निवेशक डॉली खन्ना को शेयर बाजार में लेडी झुनझुनवाला भी कहा जाता है. डॉली खन्ना और उनके पति राजीव खन्ना ने 1996 से शेयरों में ट्रेडिंग की शुरुआत की. हालांकि, शुरुआत में उन्हें भी नहीं पता था कि उनका निवेश उन्हें किस मुकाम पर ले जाएगा. उन्होंने बाजार में 1 करोड़ रुपए लगाए थे और आज उनका पोर्टफोलियो 700 करोड़ रुपए का हो गया है.
TRENDING NOW
3/8
कौन हैं डॉली खन्ना
लो-प्रोफाइल इनवेस्टर ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि डॉली होममेकर (हाउस वाइफ) हैं और इनवेस्टमेंट खुद ही मैनेज करती हैं. चेन्नई बेस्ड खन्ना के लिए स्टॉक इनवेस्टिंग शौक है. खन्ना का क्वॉलिटी मिल्क फूड्स पर मालिकाना हक है. उन्होंने 1995 में अपना आइसक्रीम कारोबार यूनिलीवर को बेच दिया था. कारोबार बेचकर जो पैसा मिला, उसे डॉली के पति राजीव खन्ना ने उसे पहली बार 1996-97 में शेयर बाजार में लगाना शुरू किया था. खन्ना ने यही बताया कि उन्होने शौक के तौर पर यह शुरू किया था.
4/8
डॉली खन्ना किन शेयरों में करती हैं निवेश
डॉली का निवेश ज्यादातर छोटे शेयरों में होता है. उनकी कामयाबी के चलते दलाल स्ट्रीट पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या हाल में बढ़ी है. हालांकि कोई नहीं जानता है कि डॉली खन्ना हैं कौन? यह हैरान करने वाली बात है क्योंकि स्टार इनवेस्टर्स के साथ दलाल स्ट्रीट सेलेब्रिटी जैसा व्यवहार करता है. कोई नहीं जानता कि डॉली कैसी दिखती हैं. हालांकि ट्रेडर्स के ब्लॉक पर उनकी आइडेंटिटी के कुछ वर्जन मिलते हैं.
5/8
अब कहां लगा रही हैं पैसा
6/8
घटाई हिस्सेदारी
डॉली खन्ना और उनके पति राजीव खन्ना ने कुछ शेयरों के बुरे प्रदर्शन के बाद उसमें अपनी हिस्सेदारी घटा ली है. 22 अप्रैल को 11 कंपनियों ने शेयरहोल्डिंग डाटा जारी किया. इन 11 कंपनियों के शेयर डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. शेयरहोल्डिंग डाटा के मुताबिक, डॉली खन्ना ने 9 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है.
7/8
इन कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी
मार्च 2019 तिमाही के नतीजे आने के बाद जिन कंपनियों में डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी घटाईं उनमें IFB एग्रो इंडस्ट्रीज, जेके पेपर, मुथूट कैपिटल, नीलकमल, नोसिल, रेल इंडस्ट्रीज, RSWM, रुचिरा पेपर्स और सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज शामिल हैं. इस दौरान इन लोगों ने दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई भी है. इनमें रेडिको खेतान और बटरफ्लाई गांधीमति अप्लाएंसेज है.
8/8