सोना खरीदने से पहले कर लें होमवर्क, ये 5 बातें याद रखेंगे तो हमेशा फायदे में रहेंगे
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Apr 20, 2020 11:55 AM IST
बेशक सोने (Gold) की कीमत अभी ज्यादा है. बावजूद लोगों में इसे खरीदने की चाहत कभी कम नहीं होती. सोना खरीदना चूकि एक महंगा सौदा है तो बेहतर यह है कि इसमें पैसा लगाने से पहल कुछ खास होमवर्क कर लें. इससे आपको इस बात का अंदाजा लग सकता है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में किस तरह का रुझान देखने को मिलेगा.
1/5
अमेरिकी डॉलर की वैल्यू
डॉलर और सोने की कीमत में संबंध बिल्कुल उलट है. इसे ऐसे समझ लें कि जब डॉलर में तेजी हो, तो इस करेंसी में सोने की कीमतों में कमी आती है लेकिन दूसरी करेंसी में सोने के दाम में तेजी आती है. सोने में तेजी का सबसे बढ़िया समय तब होता है जब सोने की डिमांड ज्यादा हो और डॉलर की वैल्यू में कमी देखने को मिल रही हो.
2/5
चांदी का रुझान जानना जरूरी
TRENDING NOW
3/5
क्रूड ऑयल का भी अहम रोल
4/5