सोने और चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, आज इतने गिरे कीमती धातुओं के रेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Feb 26, 2020 04:19 PM IST
शेयर बाजार (Share Market) की तरह सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को भी सोने और चांदी के रेट वायदा बाजार में धड़ाम हो गए.
1/6
213 रुपए टूटा सोना
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को सोने का वायदा भाव 213 रुपये के नुकसान से 42,790 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून आपूर्ति का अनुबंध 213 रुपये या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 42,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 95 लॉट का कारोबार हुआ.
2/6
न्यूयॉर्क में सोना गिरा
TRENDING NOW
3/6
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज
कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 499 रुपये टूटकर 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई अनुबंध 499 रुपये या 1.04 प्रतिशत के नुकसान से 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 696 लॉट का कारोबार हुआ.
4/6
चांदी भी लु़ढ़की
5/6
45000 का स्तर
पिछले हफ्ते तक कोरोना के कहर के कारण वैश्विक बाजार में पीली धातु के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ गया था, जिसके कारण सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 साल के ऊंचे स्तर पर चला गया जबकि भारतीय बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर था. बीते सप्ताह देश के हाजिर बाजार में सोने का भाव 44,000 रुपये (GST के साथ) प्रति 10 ग्राम को पार कर गया था.
6/6