2 दिन में 1800 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिए और कितना चढ़ेगा सोना
Written By: अंकिता वर्मा
Tue, Jan 07, 2020 03:36 PM IST
अमेरिका-ईरान की लड़ाई से सोने (Gold rates today) में काफी निखार आया है. खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव पैदा होने के बाद भारत के वायदा बाजार (Commodity Market) में लगातार दो दिनों में सोने के भाव में 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा का उछाल आया जबकि हाजिर बाजार में पीली धातु 42 हजारी बन गई है.
1/7
सोने के दाम
देश के वायदा और हाजिर बाजार में सोने का भाव (Gold rates today) रिकॉर्ड नई बुलंदियों पर चला गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2013 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है. जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय टेंशन के कारण सोने और क्रूड दोनों की कीमतें भाग रही हैं. अगर यह टेंशन कम नहीं हुई तो दाम और बढ़ेंगे.
2/7
1819 रुपए का उछाल
TRENDING NOW
3/7
GST के साथ भाव और ज्यादा
4/7
1.04 फीसदी की तेजी
5/7
एमसीएक्स रेट
6/7
0.73% ऊंचा
वहीं, अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स (Comex) पर सोने के फरवरी अनुबंध में सोमवार को 11.35 डॉलर यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 1,563.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,588.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि तीन सितंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है, जब सोना 1,592 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी के दाम में गिरावट आई. कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.
7/7