GOLD ETF में छह साल बाद बढ़ा निवेश, कोरोना के चलते निवेशकों का ध्यान सोने पर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Apr 12, 2020 04:28 PM IST
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेशकों ने 2019-20 में शुद्ध रूप से 1,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया. इससे पिछले छह साल के दौरान निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ (GOLD ETF) से निकासी ऊंची कर रखी थी. विश्लेषकों का कहना है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी फैलने की वजह से निवेशक निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं.
1/5
आगे भी निवेश रहेगा जारी
2/5
मार्च 2020 के अंत तक 79 प्रतिशत बढ़ोतरी
TRENDING NOW
3/5
14 गोल्ड ईटीफ में हुआ निवेश
4/5