TCS समेत IT स्टॉक्स पर Nomura ने क्यों डाउनग्रेड की रेटिंग? चेक कर लें नया टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, May 25, 2022 02:26 PM IST
Nomura on IT stocks: ग्लोबल लेवल पर तेजी से बदल रहे मैक्रो इकोनॉमिक हालात का सीधा असर टेक कंपनियों की अर्निंग्स पर पड़ सकता है. फेडरल रिजर्व के एग्रेसिव रूख और कॉरपोरेट्स की ओर से प्रॉफिट वार्निंग को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने भारतीय IT स्टॉक्स की रेटिंग डाउनग्रेड की है. ब्रोकरेज का मानना है कि आईटी कंपनियों की आगे मुश्किलें बढ़ सकती हैं और इसका असर उनकी स्पेडिंग पर पड़ेगा. नोमुरा ने चेताया है कि ग्रोथ स्लोडाउन उम्मीद से ज्यादा तेजी से आ सकता है. नोमुरा ने Tata Group की टेक्नोलॉजी कंपनी TCS के साथ-साथ HCL टेक, विप्रो, LTI, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा की रेटिंग घटाई है.
1/7
TCS
2/7
Larsen and Toubro Infotech
TRENDING NOW
3/7
HCL Technologies
4/7
Mindtree
5/7
Wipro
6/7
Infosys
7/7