Petrol की कीमत में आज भारी उछाल, डीजल भी हुआ महंगा, जानें आज का भाव
Petrol: अगर पिछले चार दिनों की बात करें तो पेट्रोल के भाव में 1.03 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. इसी तरह डीजल 86 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
जानकार मानते हैं कि क्रूड की कीमत अभी आने वाले दिनों में और बढ़ेगी. (रॉयटर्स)
जानकार मानते हैं कि क्रूड की कीमत अभी आने वाले दिनों में और बढ़ेगी. (रॉयटर्स)
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 35 पैसे बढ़ गए, जबकि डीजल के भाव में 28 पैसे की बड़ी तेजी दर्ज की गई. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 73.06 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा है. इसी तरह, यहां डीजल का भाव 66.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है. घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी तेजी दर्ज की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल का भाव शुक्रवार को सुबह में बढ़कर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.77 रुपये, 78.73 रुपये और 75.94 रुपये प्रति लीटर हो गए. इसी तरह तीनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 68.70 रुपये, 69.54 रुपये और 70.08 रुपये के स्तर पर पहुंच गए.
चार दिनों में भारी तेजी
अगर पिछले चार दिनों की बात करें तो पेट्रोल के भाव में 1.03 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. इसी तरह डीजल 86 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. आपको बता दें कि शुक्रवार से पहले गुरुवार को पेट्रोल में 29 पैसे, बुधवार को 25 पैसे और मंगलवार को पेट्रोल 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. सऊदी अरब की तेल कंपनी अरैमको के प्लांट पर हुए ड्रोन हमले के बाद तेल की सप्लाई पर असर पड़ा है. इससे क्रूड ऑयल में तेजी देखने को मिल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
और बढ़ सकते हैं दाम
फिलहाल जो हालात हैं, उसको देखते हुए जानकार मानते हैं कि क्रूड की कीमत अभी आने वाले दिनों में और बढ़ेगी. इस वजह से इसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा. उनका मानना है कि अगले कुछ दिनों में क्रूड ऑयल के भाव में 10 डॉलर प्रति बैरल की तेजी आ सकती है. शुक्रवार सुबह ब्रेंट क्रूड तेजी के साथ 63.82 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 58.82 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
10:03 AM IST