5 दिन बाद थमी पेट्रोल की महंगाई, जानिए क्या चल रहा भाव
पेट्रोल (Petrol) के दाम में लगातार 5 दिनों से जारी बढ़ोतरी पर बुधवार को ब्रेक लग गया और डीजल (Diesel) की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी बनी हुई थी.
कच्चे तेल के दाम में भी नरमी. (Dna)
कच्चे तेल के दाम में भी नरमी. (Dna)
पेट्रोल (Petrol) के दाम में लगातार 5 दिनों से जारी बढ़ोतरी पर बुधवार को ब्रेक लग गया और डीजल (Diesel) की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी बनी हुई थी.
एक दिन पहले मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. हालांकि डीजल के दाम में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 73.30 रुपये, 76.00 रुपये, 78.97 रुपये और 76.18 रुपये प्रति लीटर बने रहे. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (Intercontinental Exchange) पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में बुधवार को 0.24 फीसदी की नरमी के साथ 61.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के दिसंबर अनुबंध 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 56.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
10:00 AM IST