पेट्रोल के दामों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हो गया रेट
देश में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices Today) में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है. वहीं डीजल की कीमतों में मामूली तेजी देखी गई है.
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन तेजी (फाइल फोटो)
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन तेजी (फाइल फोटो)
देश में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices Today) में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है. वहीं डीजल की कीमतों में मामूली नरमी देखी गई है. डीजल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है. दिल्ली में सोमवार सुबह से एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73.20 रुपये प्रति हो गई है. वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 65.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
महानगरों में ये हैं पेट्रोल- डीजल की कीमतें
IOC की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.20 रुपये, 78.87 रुपये, 75.91 रुपये और 76.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी रही. दिल्ली में डीजली 65.85 रुपये, मुंबई में 69.07 रुपये, कोलकता में 68.26 रुपये और चेन्नई में 69.60 रुपये प्रति लीटर रहे.
रोज सुबह 06 बजे बदलती है कीमत
रोज सुबह तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें सुबह 06 बजे से लागू करती हैं. कंपनियों की ओर से जिन कीमतों को एनाउंस किया जाता है उनमें तेल की कीमत के साथ ही एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य शुल्क शामिल होते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस तरह पता करें अपने शहर में तेल की कीमतें
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानने के लिए आप "RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump” लिख कर 92249 92249 इस नम्बर पर SMS कर सकते हैं. अपने शहर में किसी पेट्रोल पम्प डीलर का कोड जानने के लिए आप इंडियन आयल की वेबसाइट पर पंप लोकेटर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ इस साइट पर क्लिक करने के बाद आपको दिए गए टैब में अपनी लोकेशन बतानी होगी.
09:40 AM IST