और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां जानिए क्या है आपके शहर का रेट
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर कटौती दर्ज की गई.
ब्रेंट क्रूड का भाव चार अक्टूबर के बाद करीब 21 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है. (फोटो : जी न्यूज)
ब्रेंट क्रूड का भाव चार अक्टूबर के बाद करीब 21 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है. (फोटो : जी न्यूज)
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर कटौती दर्ज की गई. इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने दिवाली के बाद लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर महंगाई से राहत दिलाई, लेकिन बुधवार को कीमतों में स्थिरता बनी रही. बाजार की जानकारों की मानें तो अभी पेट्रोल और डीजल की महंगाई से और राहत मिल सकती है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव चार अक्टूबर के बाद करीब 21 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है.
दिल्ली में 77.28 रुपये बिक रहा पेट्रोल
दिल्ली और कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे, मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 11 पैसे प्रति लीटर. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 77.28 रुपये, 79.21 रुपये, 82.80 रुपये और 80.26 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
डीजल आया 72.09 रुपए पर
चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 72.09 रुपये, 73.95 रुपये, 75.53 रुपये और 76.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर जनवरी डिलीवरी ब्रेंट क्रूड अनुबंध गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 65.84 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं नायमैक्स में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का दिसंबर अनुबंध 0.53 फीसदी की कीमजोरी के साथ 55.95 डॉलर प्रति बैरल पर था.
पिछले महीने उछला था क्रूड
पिछले महीने ब्रेंट क्रूड का दाम 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था. वहीं, डब्ल्यूटीआई भी 76 डॉलर से उंचे स्तर पर चला गया था. घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर बुधवार को नवंबर डिलीवरी कच्चा तेल अनुबंध 3,968 रुपये प्रति बैरल तक लुढ़क गया था.
हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी के बाद पिछले सत्र के मुकाबले 23 रुपये की कमजोरी के साथ 4,080 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ. अक्टूबर में एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 5,600 रुपये प्रति बैरल तक चला गया था, जिसके बाद कीमतों 1,600 रुपये प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट आई है.
एजेंसी इनपुट के साथ
10:59 AM IST