पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या रही हलचल, जानें आज के दाम
बीते छह दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ. डीजल के दाम में एक रुपया प्रति लीटर से ज्यादा की राहत मिली.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ने की संभावनाओं के बीच तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी जारी रही.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ने की संभावनाओं के बीच तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी जारी रही.
पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट जारी थी, लेकिन आज बुधवार को इस गिरावट पर ब्रेक लग गया है. तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) में कोई बदलाव नहीं किया. उधर, मांग के मुकाबले कच्चे तेल (Crude Oil) की आपूर्ति ज्यादा होने के कारण लीबिया से आपूर्ति बाधित होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ने की संभावनाओं के बीच तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी जारी रही.
बीते छह दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को एक रुपया प्रति लीटर से ज्यादा की राहत मिली.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.82 रुपये, 77.42 रुपये, 80.42 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 68.05 रुपये, 70.41रुपये, 71.35 रुपये और 71.90 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
एक दिन पहले तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. डीजल की कीमत मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता में 21 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर घट गई थी. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बुधवार को लगातार दूसरे दिन नरमी बनी रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का मार्च अनुबंध पिछले सत्र से 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 64.39 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
वहीं, न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का मार्च डिलीवरी अनुबंध 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.13 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
10:58 AM IST