अब यूपी में महंगा होगा पेट्रोल-डीजल, योगी सरकार ने बढ़ाया VAT, जानें क्या होंगे नए रेट
उत्तर प्रदेश में 71.91 पैसे रुपए पेट्रोल की कीमत है. 2 रुपये महंगा होने के बाद यह 73.91 पैसे हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट (Petrol-Diesel) बढ़ा दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट (Petrol-Diesel) बढ़ा दिया है.
दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट (Petrol-Diesel) बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. नई कीमतें आज रात से लागू होंगी.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने लॉकडाउन (Lockdown) से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. सरकार ने शराब के दामों में भी इजाफा किया है.
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई. सरकार ने शराब की कीमत भी बढ़ा दी हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 71.91 पैसे रुपए पेट्रोल की कीमत है 2 रुपये महंगा होने के बाद यह 73.91 पैसे हो जाएगा. डीजल की कीमत 62.85 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी.
VAT has been increased by Rs 2 per litre on petrol and Rs 1 per litre on diesel. New prices will be applicable from today midnight: UP Finance Minister Suresh Khanna pic.twitter.com/9Pg5dKURcD
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2020
वित्त मंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए लिया गया है. नई कीमतें बुधवार रात 12 बजे से लागू होंगी.
पहले दिल्ली फिर केंद्र ने बढ़ाए दाम
बता दें कि सबसे पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को VAT बढ़ाया था, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमतों में 7.10 रुपये और पेट्रोल 1.67 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया.
इसके बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी. केंद्र सरकार ने मंगलवार की रात से पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नागालैंड और मेघालय ने भी बढ़ाए दाम
दिल्ली से पहले भी नागालैंड और मेघालय ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस लगाया गया था. 28 अप्रैल को नागालैंड में पेट्रोल की कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ गईं.
असम और मेघालय सरकार ने भी अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजलों के रेट बढ़ा दिए हैं.
09:00 PM IST