आज सबसे ज्यादा उछले पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या है भाव
सऊदी अरब में तेल कंपनी की रिफायनरी पर ड्रोन हमले का असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ा है. बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला.
5-10 पैसे बढ़ने वाला पेट्रोल सीधे 25 पैसे तक महंगा हो गया. (Dna)
5-10 पैसे बढ़ने वाला पेट्रोल सीधे 25 पैसे तक महंगा हो गया. (Dna)
सऊदी अरब में तेल कंपनी की रिफायनरी पर ड्रोन हमले का असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ा है. बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला. आम तौर पर 5-10 पैसे बढ़ने वाला पेट्रोल सीधे 25 पैसे तक महंगा हो गया. देश के प्रमुख महानगरों में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम 24-27 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. सऊदी अरब के तेल संयंत्र पर बीते सप्ताह हुए हमले के बाद कच्चे तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और बढ़ोतरी की संभावना बनी है.
दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे महंगा
बुधवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 25 पैसे जबकि मुंबई में 26 पैसे और चेन्नै में 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 24 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
दो दिन में 39 पैसे बढ़े दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दो दिन में देश की राजधानी दिल्ली में 39 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दिल्ली में अब 72.42 रुपए में बिकेगा पेट्रोल
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.42 रुपये, 75.14 रुपये, 78.10 रुपये और 75.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.82 रुपये, 68.23 रुपये, 69.04 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
खाड़ी युद्ध की दिलाई याद
सउदी अरामको के संयंत्र पर ड्रोन हमले के बाद सोमवार को बेंचमार्क कच्चा तेल बेंट्र क्रूड का भाव तकरीबन 20 फीसदी उछला, जोकि खाड़ी युद्ध के बाद सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी, हालांकि सत्र के आखिर में 14.61 फीसदी की बढ़त के साथ 69.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. इसके बाद मंगलवार को सउदी अरब द्वारा जल्द तेल के उत्पादन की बहाली करने का दावा किए जाने पर ब्रेंट का भाव करीब सात फीसदी टूटा.
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी ICE पर बुधवार को ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट में 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 64.53 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
एंजेल ब्रोकिंग के करंसी और ऊर्जा रिसर्च मामलों के विशेषज्ञ और डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि दुनिया की प्रमुख तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको के तेल उत्पादन केंद्रों पर पिछले हफ्ते हुए हमले के बाद खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव की स्थिति बनी हुई है, इसलिए तेल के दाम में फिलहाल कमी के आसार नहीं है, बल्कि बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई क्योंकि इस हमले से तेल की आपूर्ति बाधित हुई है.
12:20 PM IST