लगातार 13वें दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, 9 महीने बाद सबसे सस्ता हुआ तेल
अब ज्यादा गिरावट की उम्मीद कम है क्योंकि पिछले दो दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में कुछ उछाल देखा जा रहा है.
तेल कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
तेल कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में लगातार आ रही गिरावट का असर भारत में भी दिखाई दे रहा है. यहां भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले कई दिनों से रोजाना कम हो रही हैं, जिससे आम आदमी को राहत मिलती दिखाई दे रही है. आज मंगलवार को लगातार 13वें दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती हुई. मगर आगे अब ज्यादा गिरावट की उम्मीद कम है क्योंकि पिछले दो दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में कुछ उछाल देखा जा रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले सप्ताह के निचले स्तर से तकरीबन चार डॉलर प्रति बैरल बढ़ गया है.
तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 27 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 29 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.72 रुपये, 73.75 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
TRENDING NOW
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों आएंगी और नीचे, सरकार ONGC के 149 तेल कुएं बेचकर बढ़ाएगी तेल उत्पादन
चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.29 रुपये, 68.12 रुपये, 69.48 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.
घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध 10.58 बजे 399 रुपये यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 3,766 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था. इससे पहले कारोबार के दौरान दिसंबर अनुबंध में 3,783 रुपये प्रति बैरल का ऊपरी स्तर रहा. कच्चे तेल के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में 37 रुपये यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 3,793 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी वायदा अनुबंध में 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 62.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 0.76 फीसदी की तेजी 53.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
(इनपुट आईएएनएस से)
12:59 PM IST