पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन भी गिरावट, जानें आज कितना हुआ फायदा
मंगलवार को पेट्रोलियम ईंधन के दामों में कटौती के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 71.23 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 65.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार कम हो रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार कम हो रहे हैं.
केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं. पेट्रोलियम ईंधन के दाम कम होने से आम आदमी को राहत मिल रही है साथ ही, महंगाई भी काबू में है. मंगलवार को पेट्रोलियम कंपनिय़ों ने पेट्रोल की कीमतों में 0.07 रुपये और डीजल के दामों में 20 पैसे की कटौती की.
मंगलवार को पेट्रोलियम ईंधन के दामों में कटौती के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 71.23 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 65.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 76.91 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 68.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बता दें कि सोमवार को पेट्रोल में 20 पैसे और डीजल के दामों में 40 पैसे की कटौती की गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार कम हो रहे हैं. जानकार बताते हैं कि क्रूड ऑयल में अभी और गिरावट आएगी. ऑटो सेक्टर में छाई मंदी का साफ-साफ असर पेट्रोल-डीजल की मांग पर पड़ रहा है. मांग कम होने से क्रूड ऑयल के दाम कम हो रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कच्चातेल वायदा कीमत में 2.28 प्रतिशत की गिरावट
बता दें कि कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप सोमवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत 2.28 प्रतिशत की हानि के साथ 3,689 रुपये प्रति बैरल रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जून डिलीवरी अनुबंध की कीमत 86 रुपये यानी 2.28 प्रतिशत की हानि के साथ 3,689 रुपये प्रति बैरल के भाव बोला गया. जिसमें 21,363 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
अमेरिकी बाजार न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल 0.95 प्रतिशत घटकर 52.99 डॉलर प्रति बैरल रह गया इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की दर 1.50 प्रतिशत घटकर 61.06 डॉलर प्रति बैरल रह गयी.
08:55 AM IST