Paytm: रिकॉर्ड लो से 38% उछला स्टॉक, आगे और 40% आ सकती है तेजी; क्या है एक्सपर्ट की राय
Paytm stock price: एक्सपर्ट मान रहे हैं कि पेटीएम का शेयर 500 के लेवल पर एक मजबूत बेस बनाने के बाद बॉटम आउट हो रहा है. यहां से स्टॉक में मजबूती देखने को मिल सकती है.
शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट थी. (Representational Image)
शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट थी. (Representational Image)
Paytm stock price: Paytm के स्टॉक्स में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी देखी जा रही है. शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 38 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक ने 12 मई 2022 को 510 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. बाजार में लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट थी. शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 74 फीसदी तक टूट चुका था. हालांकि, सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ट्रेंड सुधरने से रिकवरी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि पेटीएम का शेयर 500 के लेवल पर एक मजबूत बेस बनाने के बाद बॉटम आउट हो रहा है. यहां से स्टॉक में 40 फीसदी तक मजबूती देखने को मिल सकती है.
Paytm: शेयर 40% तक दिखा सकता है तेजी
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि पेटीएम स्टॉक ने 500 लेवल पर एक मजबूत बेस बनाने के बाद बॉटम आउट हो रहा है. फिलहाल, स्टॉक में सिमेट्रिकल ट्राइंगल फॉर्मेशन का ब्रेकआउट देखा जा रहा है. RSI में मजबूत पॉजिटिव डायवर्जेंस है. यह सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ है.
मीणा का कहना है कि शेयर अभी 870/990 का लेवल दिखा सकता है. नीचे की तरह स्टॉक को 650 के लेवल पर इमीडिएट एंड स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिल सकता है. पेटीएम के शेयर 28 जून 2022 को 707 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में आगे करीब 40 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लिस्टिंग प्राइस से 64% डिस्काउंट पर स्टॉक
Paytm के स्टॉक्स में लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को निराशा हाथ लगी. कंपनी के स्टॉक इस तरह शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से अभी भी करीब 64 फीसदी डिस्काउंट पर है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है. स्टॉक ने 12 मई 2022 को 510 रुपये का रिकॉर्ड लो लेवल बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:39 PM IST