Paytm के स्टॉक में बनेगा पैसा! Q1 नतीजों के बाद 6% उछला शेयर, कैसे बनाएं आगे की स्ट्रैटजी?
Paytm Stock performance: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की Paytm पर मिलीजुली राय है. पेटीएम का स्टॉक अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 60 फीसदी डिस्काउंट पर है. 5 अगस्त 2022 को स्टॉक 784 रुपये पर बंद हुआ था.
Q1FY23 में पेटीएम का रेवेन्यू 89 फीसदी (YoY) उछला है. (File Image)
Q1FY23 में पेटीएम का रेवेन्यू 89 फीसदी (YoY) उछला है. (File Image)
Paytm Stock performance: डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ऑपरेटर One 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के जून 2022 तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. नतीजों के बाद सोमवार (8 अगस्त 2022) के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अप्रैल-जून 2022 (Q1FY23) के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 89 फीसदी उछला है. मार्जिन्स बेहतर हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की Paytm के स्टॉक्स पर मिलीजुली राय है. पेटीएम का स्टॉक अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 60 फीसदी डिस्काउंट पर है. 5 अगस्त 2022 को स्टॉक 784 रुपये पर बंद हुआ था.
Paytm: ₹1285 तक जाएगा भाव?
गोल्डमैन सैक्स ने वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1050 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. इक्विटी रिसर्च फर्म ने FY22-25E के दौरान 37 फीसदी रेवेन्यू सीएजीआर का अनुमान जताया है, जोकि ग्लोबल फिनटेक पीयर्स में हायर एंड है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर यूजर जोड़ने पर रोक हटता है, तो यह एक अहम ट्रिगर हो सकता है.
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 675 रुपये से बढ़ाकर 785 रुपये किया है. जेपी मॉर्गन ने शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 1000 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि पहली तिमाही (Q1FY23) में रेवेन्यू में 89 फीसदी की ग्रोथ सरप्राइस करने वाली रही.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ICICI सिक्युरिटीज ने पेटीएम के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1285 रुपये का टारगेट दिया है. उसका कहना है कि पेमेंट प्रोसेसिंग चॉर्जेस और लेंडिंग बिजनेस बढ़ने से मार्जिन्स बेहतर हुआ है. 5 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 784 रुपये पर था. इस भाव से आगे स्टॉक में 64 फीसदी का उछाल आ सकता है.
जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद Macquarie ने पेटीएम पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है कि नेट पेमेंट मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है. इसके चलते कंपनी का घाटा अनुमान से कम रहा. हालांकि, लंबी अवधि में कॉम्पिटिशन और लोन डिस्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं.
Paytm: कैसे रहे Q1 नतीजे
पेटीएम ऑपरेटर वन97 कम्युनिकेशंस का जून 2022 तिमाही (Paytm) में कंसॉलिडेटेड लॉस 645.4 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 382 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का सालाना आधार पर रेवेन्यू 89 फीसदी उछलकर 1680 करोड़ रुपये हो गया. Q1FY22 में रेवेन्यू 891 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA लॉस (इम्प्लॉई स्टॉक ओनरशिप प्लान कॉस्ट से पहले) 275 करोड़ रुपये था. Q1FY22 के मुकाबले इसमें 57 करोड़ का सुधार आया है. पेटीएम का पेमेंट्स सर्विसेज रेवेन्यू 69 फीसदी (YoY) बढ़ा है.
ऑल टाइम हाई से 60% नीचे शेयर
लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्टॉक्स में निराशा हाथ लगी है. स्टॉक ने 12 मई 2022 को 510 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से 60 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:38 PM IST