शेयरहोल्डर्स ने विजय शेखर शर्मा पर लगाई मुहर तो 4% तक उछला Paytm का स्टॉक, निवेशकों को 1800 करोड़ का फायदा
Paytm Stock Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 शेयरधारकों ने विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की नियुक्ति को मंजूरी दी है. इससे स्टॉक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है.
विजय शेखर शर्मा पेटीएम (Paytm) के फिर एमडी और सीईओ बने. (Reuters)
विजय शेखर शर्मा पेटीएम (Paytm) के फिर एमडी और सीईओ बने. (Reuters)
Paytm Stock Price: देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट पेटीएम (Paytm) के शेयरों में सोमवार (22 अगस्त 2022) को शानदार तेजी दर्ज की गई. आज कंपनी का शेयर 3.65 फीसदी चढ़कर 800.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया. 19 अगस्त 2022 को शेयर 722 रुपये पर बंद हुआ था. दरअसल, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 शेयरधारकों ने विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की नियुक्ति को मंजूरी दी है. सिर्फ 0.33 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. इससे स्टॉक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है.
एक बार फिर Paytm की कमान
विजय शेखर शर्मा की कुर्सी बच गई है. शेयरधारकों ने उन पर भरोसा जताया है. वे अगले 5 वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे. एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिडेट ने विजय शेयर शर्मा के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे.
इश्यू प्राइस से 60% नीचे है स्टॉक
Paytm के शेयर में भारी गिरावट आई है. पेटीएम का स्टॉक 18 नवंबर 2021 को 2,150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1,955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27% गिरकर 1,564 रुपये पर बंद हुआ था. अभी यह 800 रुपये पर है. इसका मतलब यह इश्यू प्राइस से 60 फीसदी टूट चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब तक मुनाफे में आएगी Paytm?
विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि कंपनी शेयरों के भाव पर किसी तरह का दखल नहीं रखती है लेकिन प्रबंधन कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि पेटीएम (Paytm) ब्रांड जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही से ऑपरेशनल मार्जिन हासिल करने की स्थिति में आ जाएगा. शर्मा ने कहा कि शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव पर हमारा कोई दखल नहीं होता है. इसके कई फैक्टर होते हैं. इसमें कंपनी के लाभ में होने का पहलू काफी अहम होता है.
निवेशकों को 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा
Paytm के शेयरों में तेजी से निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है. उनकी दौलत 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. 19 अगस्त 2022 को शेयर 771.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 50,035.63 करोड़ रुपये था. वहीं 22 अगस्त 2022 को मार्केट कैप 1,828.09 करोड़ रुपये बढ़कर 51,863.63 करोड़ रुपये हो गया.
01:25 PM IST