स्वामी रामदेव की कंपनी Patanjali Foods के शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट, दिवाली तक मिल सकता है 21% रिटर्न
Patanjali Foods Share Price: पतंजलि फूड्स के शेयर टारगेट प्राइस के बारे में बात करते हुए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि दिवाली के आसपास 1600-1700 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की जा सकती है. इसके अलावा, स्टॉक 2000 रुपये का स्तर भी दिखा सकता है.
Patanjali Foods Share Price: योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के शेयर में मंगलवार (20 सितंबर 2022) को 5% का अपर सर्किट लगा. BSE पर पतंजलि फूड्स का शेयर 5 फीसदी चढ़कर 1401.45 रुपये पर पहुंच गया. पतंजलि मैनेजमेंट से आज 55 से ज्यादा फंड हाउस मिलने वाला है. मोतीलाल ओसवाल एनुअल ग्लोबल इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी. डोमेस्टिक, ग्लोबल फंड कंपनियों से मैनेजमेंट चर्चा करेगा.
स्वामी रामदेव इस कॉन्फ्रेंस में शाम को फंड्स के मैनेजर से मुलाकात करेंगे. कंपनी के आउटलुक को लेकर मैनेजमेंट आज बात करने वाला है. पतंजलि के CEO संजीव अस्थान आज फंड कंपनियों से बैठक करेंगे.
कॉन्फ्रेंस में ये फंड्स लेंगे भाग
इन कॉन्फ्रेंस में आइक्या इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, मिरे एसेट मैनेजमेंट इंडिया, एबेक्स एसेट मैनेजर्स, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट, एडेलवाइस ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट, व्हाइट ओक कैपिटल, एड्रेको कैपिटल और ASK इन्वेस्टमेंट्स, केनरा रोबेको, स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस लिमिटेड, हेलियस कैपिटल, कोटक वेल्थ मैनेजमेंट, टाटा एसेट मैनेजमेंट भाग लेंगे.
पतंजलि की 4 और IPO लाने की योजना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले पिछले शुक्रवार को पतंजलि ग्रुप ने कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में चार और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) जारी करेगा. स्वामी रामदेव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, हम अपने समूह की चार और कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं. यानी पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल के आईपीओ आएंगे.
एक बार जब ये कंपनियां एक्सचेंजों में लिस्ट हो जाती हैं, तो पतंजलि ग्रुप में कुल पांच लिस्टेड कंपनियां होंगी, जिनमें पतंजलि फूड्स शामिल हैं, जिन्हें पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था.
⚡️पतंजलि फूड्स की होगी वैल्यू अनलॉकिंग?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2022
क्या है #Patanjali का ग्रोथ प्लान?💹
📑पतंजलि फूड्स पोर्टफोलियो में रखना क्यों जरूरी?💫
जरूर देखिए ये वीडियो...@AnilSinghvi_ @yogrishiramdev @PypAyurved @Patanjali_foods #SwamiRamdev #PatanjaliFoods pic.twitter.com/KUK1tjrctP
वैल्यूएशन अभी है सस्ता
इस बीच, सम्मेलन में पतंजलि की भागीदारी के बारे में बात करते हुए, ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि यह कंपनी के लिए एक बड़ा डेवलपमेंट है क्योंकि वे कई घरेलू और वैश्विक निवेशकों के साथ बातचीत करेंगे. यह संकेत देता है कि स्टॉक बड़ी री-रेटिंग के लिए तैयार है. यह उन शेयरों में से एक है जो आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए यदि आप एफएमसीजी स्पेस से एक जोड़ना चाहते हैं क्योंकि वैल्यूएशन अभी भी पियर्स की तुलना में सस्ता है.
दिवाली तक मिल सकता है 21% रिटर्न
Patanjali Foods के शेयर टारगेट प्राइस के बारे में बात करते हुए अनिल सिंघवी ने कहा कि दिवाली के आसपास 1600-1700 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की जा सकती है. इसके अलावा, स्टॉक 2000 रुपये का स्तर भी दिखा सकता है.
03:28 PM IST