इस सरकारी कंपनी का शेयर 11 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, इस साल अब तक 35% का उछाल, ब्रोकरेज दे रहे खरीदारी की सलाह
आज नेशनल थर्मल पावर प्लांट का शेयर 11 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. कंपनी इस समय अपनी क्षमता के विस्तार पर फोकस की है. इसी सिलसिले में 600 मेगावॉट क्षमता के झाबुआ पावर प्लांट का 925 करोड़ रुपए में अधिग्रहण कर लिया है.
NTPC share outlook: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी NTPC का शेयर इस समय चर्चा में है. यह शेयर आज 168.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 168.85 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो इसका 11 सालों का उच्चतम स्तर है. 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 112.40 रुपए है. इस शेयर में एक सप्ताह में 2.71 फीसदी, एक महीने में 8.26 फीसदी, तीन महीने में 8.54 फीसदी और इस साल अब तक 35.41 फीसदी का उछाल आया है.
ब्रोकरेज ने क्या लक्ष्य रखा है
ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर अभी भी बुलिश बने हुए हैं और उन्होंने खरीदारी की सलाह दी है. HDFC सिक्यॉरिटीज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 174 रुपए रखा है. वर्तमान स्तर से यह 3.2 फीसदी ज्यादा है. ICICI डायरेक्ट ने 190 रुपए का लक्ष्य दिया है जो वर्तमान स्तर से 12.7 फीसदी ज्यादा है. Emkay Global Financial ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 188 रुपए का दिया है, हालांकि, इसके लिए मार्च 2023 तक का समय दिया गया है. शेयरखान ने इसके टाग्रेट प्राइस को अपग्रेड कर 185 रुपए किया था.
925 करोड़ में अधिग्रहण किया गया
NTPC ने 600 मेगावॉट क्षमता के झाबुआ पावर प्लांट का 925 करोड़ रुपए में अधिग्रहण कर लिया है. यह कंपनी का इनसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए अपनी तरह का पहला सौदा है. एनटीपीसी ने 2032 तक 1 लाख 30 हजार मेगावॉट क्षमता की कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है. इस अधिग्रहण के साथ ही NTPC की कुल स्थापित क्षमता 70 हजार 64 मेगावाट हो गयी है.
NEEPCO का आईपीओ लाया जा सकता है
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
खबर ये भी है कि एनटीपीसी कुछ सब्सिडियरीज और ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश कर सकती है. इसमें NTPC- सेल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSPCL), नेपको (NEEPCO) जैसी कंपनियां हैं. इसके लिए आईपीओ भी लाया जा सकता है. माना जा रहा है कि नेपको का आईपीओ लाया जा सकता है.
क्षमता विस्तार करने के मोड में NTPC
कंपनी इस समय कैपेसिटी एक्सपैंशन मोड में है. हाल ही में कंपनी ने नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर की मदद से 12000 करोड़ का फंड जुटाने के लिए शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली है. कंपनी ने अगले तीन सालों में असेट मोनेटाइजेशन की मदद से 10 हजार करोड़ का फंड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है. खबर ये भी है कि एनटीपीसी कुछ सब्सिडियरीज और ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश कर सकती है. इसमें NTPC- सेल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSPCL), नेपको (NEEPCO) जैसी कंपनियां हैं. इसके लिए आईपीओ भी लाया जा सकता है.
04:11 PM IST