देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को किया अलर्ट, गारंटीड रिटर्न स्कीम से रहें सावधान, वरना डूब जाएगा पैसा
NSE Alert: एक्सचेंज निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि वे एंटिटीज/व्यक्तियों द्वारा स्टॉक मार्केट में रिटर्न की गारंटी के साथ पेश की जाने वाली योजनाओं में निवेश नहीं करें क्योंकि कानूनन इस पर प्रतिबंध है.
NSE Alert: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों को सचेत किया है. एनएसई (NSE) ने निवेशकों को एश्योर्ड रिटर्न की स्कीम्स के प्रति आगाह किया है. एक्सचेंज ने बताया कि ये एंटिटीज NSE के पास न तो मेंबर के रूप में रजिस्टर्ड हैं और न ही किसी रजिस्टर्ड मेंबर की ओर से अधिकृत व्यक्ति हैं. ऐसी एश्योर्ड रिटर्न वाली स्कीम में पैसा लगाना जोखिम है. आपका निवेश भी डूब सकता है.
NSE का यह अलर्ट तब आया जब उसने पाया कि टेलीग्राम चैनल और वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए परिचालन करने वाली ‘रियल ट्रेडर’ और ‘ग्रो स्टॉक’ जैसी एंटिटीज रिटर्न की गारंटी का दावा करते हुए योजनाओं की पेशकश कर रही हैं.
गारंटीड रिटर्न स्कीम में न करें निवेश
एक्सचेंज ने बयान में कहा कि निवेशकों को आगाह किया जाता है कि वे एंटिटीज/व्यक्तियों द्वारा शेयर बाजार में रिटर्न की गारंटी के साथ पेश की जाने वाली योजनाओं में निवेश नहीं करें क्योंकि कानूनन इस पर प्रतिबंध है. एक्सचेंज ने पिछले महीने इसी तरह का एडवाइजरी जारी किया था. उस समय एक्सचेंज को पता चला था कि शेयर्स बाजार प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक एंटिटी एश्योर्ड रिटर्न के साथ निवेश स्कीम की पेशकश कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के शेयरधारकों ने आशीष कुमार चौहान को प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी. एनएसई की असाधारण आम बैठक 11 अगस्त को हुई थी. इसमें शेयरधारकों ने 99.99 फीसदी वोटों के साथ चौहान की नियुक्ति को मंजूरी दी. चौहान पहले BSE के मैनेजिंग डायरेक्ट और CEO थे. उन्होंने 26 जुलाई को एनएसई के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया.
10:48 AM IST