अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का हाल, किन फैक्टर्स का दिखेगा असर, जानिए यहां
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल रही है. ऐसे में आने वाला हफ्ता बाजार (Share market) के लिए कैसा रहेगा यह जानना बेहद जरूरी है.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल रही है.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल रही है.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल रही है. ऐसे में आने वाला हफ्ता बाजार (Share market) के लिए कैसा रहेगा यह जानना बेहद जरूरी है. बता दें अगले हफ्ते कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस से जुड़ी सूचनाओं और फेड रिजर्व के फैसले से बाजार की चाल तय होगी. इसके साथ ही शुक्रवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ पर बाजार बंद रहेंगे.
जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट्स का मानना है कि फ्रैंकलिन टेंपलेटन म्यूचुअल फंड ने छह बॉन्ड योजनाएं बंद कर दी हैं. इसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्चर सिद्धार्थ खेमका ने कहा, 'बाजार में दिख रहे कोरोना वायरस के असर को लेकर निवेशक अब परेशान हैं. आगे चलकर बाजार का रुख कंपनियों के तिमाही नतीजों, कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव, कोरोना वायरस से जुड़े घटनाक्रमों से तय होगा.'
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
28 अप्रैल को शुरू होगी फेड रिजर्व की बैठक
इसके साथ ही खेमका ने कहा कि यदि सरकार की ओर से किसी तरह के राहत पैकेज की घोषणा होती है तो इससे कुछ राहत मिल सकती है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, 'अमेरिकी केंद्रीय बैंक की दो दिन की बैठक 28 अप्रैल को शुरू हो रही है. ब्याज दरों पर निर्णय 29 अप्रैल को आएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फ्रैंकलिन टेपलेटन का दिखेगा असर
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण भारतीय बाजार लगातार तीसरे सप्ताह मुनाफा नहीं कमा पाया है. फ्रैंकलिन टेंमलेटन के ताजा मामले से का असर बाजार पर भी देखने को मिलेगा. फ्रैंकलिन टेपलेटन म्यूचुअल फंड ने गुरुवार को निकासी दबाव और बॉन्ड बाजार में नकदी की कमी की वजह से छह बांड योजनाएं बंद करने की घोषणा की. शुक्रवार को इस घटनाक्रम की वजह से बीएसई सेंसेक्स 536 अंक टूट गया.
राहत पैकेज का इंतजार
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वायरस से जुड़े घटनाक्रमों से बाजार को राहत नहीं मिल पा रही है. निवेशकों की निगाह सरकार पर है. वे सरकार की ओर से किसी राहत पैकेज की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. नायर ने कहा कि इस हफ्ते कुछ कंपनियों से जुड़े शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. लॉकडाउन में किसी तरह की ढील से बाजार पर सकारात्मक असर पड़ेगा. इस सप्ताह इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के तिमाही नतीजे आएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ये कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे
इसके अलावा एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर भी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 261.50 अंक या 0.82 प्रतिशत के नुकसान में रहा. देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 775 लोगों की जान जा चुकी है. इसके संक्रमित लोगों का आंकड़ा 25,000 के पास पहुंच रहा है. दुनियाभर में यह महामारी अब तक 1,90,000 लोगों की जान ले चुकी है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 28 लाख हो गई है.
02:17 PM IST