Navratna Sip: 50 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में आज लगाएं पैसा, अगली नवरात्रि तक पाएं 75% तक रिटर्न
Navratna Sip: Electrosteel Castings डक्टाइल और कास्ट आयरन पाइप बनाती है. भारत सहित अमेरिका, यूके, यूरोप और खाड़ी देशों में भी कंपनी का कारोबार है. इनकी 20 से 25 फीसदी वैल्यूम एक्सपोर्ट से आती है.
Navratna Sip: नवरात्रि में नए काम को शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय है. घरेलू शेयर बाजार अभी 2 महीने के निचले स्तर पर है. इस समय क्वालिटी स्टॉक्स में पैसा लगाने पर बेहतर रिटर्न मिल सकता है. ज़ी बिजनेस आपके लिए लेकर आया है 'नवरत्न सिप' (Navratna SIP), जिसमें इस नवरात्रि पैसा लगाएंगे तो अगली नवरात्रि तक मोटा रिटर्न पा सकेंगे.
नवरत्न 'SIP' शेयर
ज़ी बिजनेस ने Navratna Sip में आज इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड (Electrosteel Castings Ltd) का चुना है. कंपनी डक्टाइल और कास्ट आयरन पाइप बनाती है. कंपनी की भारत में पकड़ मजबूत है. भारत सहित अमेरिका, यूके, यूरोप और खाड़ी देशों में भी कंपनी का कारोबार है. इनकी 20 से 25 फीसदी वैल्यूम एक्सपोर्ट से आती है.
श्रीकलाहस्ती पाइप्स के विलय से कंपनी की कुल क्षमता 125 फीसदी बढ़ी है. इतनी बढ़ी क्षमता वाला भारत में एकमात्र कास्टिंग पाइप बनाने वाली कंपनी है. जिसकी डीआई और कास्टिंग पाइप बनाने की सालाना क्षमता 7.2 लाख टन है. भारत में इसकी 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है.
सरकार के जल जीवन मिशन से कंपनी को फायदा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मेटल की कीमतें घटने से इनकी मार्जिन में भी लगातार सुधार देखने को मिला है. सरकार के जल जीवन मिशन पर फोकस से नए ऑर्डर फ्लो में लगातार बढ़त देखने को मिली है. जिसके चलते कंपनी की आय में इजाफा देखने को मिलेगा. कंपनी की ग्रोथ काफी बढ़िया है.
कंपनी का वैल्यूएशन काफी अच्छी है. सिर्फ 2,045 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है. कैश रिच कंपनी है. 5 साल में मुनाफे का ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार है. 23% CAGR की दर से पिछले 5 वर्षों में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. यह ग्रोथ मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा.
#NavratriOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2022
इस नवरात्रि लगाएं अगली नवरात्रि कमाएं : '#NavratnaSIP'
📉शेयर जिससे रिटर्न मिलेगा दमदार, नवरात्रि में मुनाफे और समृद्धि का मौका💰
अगली #Navratri तक मिलेगा तगड़ा रिटर्न💹
🔸जानिए क्यों #AnilSinghvi को पसंद ?@AnilSinghvi_ @AshishZBiz #ElectrosteelCastings pic.twitter.com/4DdW5XZUh7
क्यों अनिल सिंघवी को पंसद?
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि Electrosteel Castings का वैल्युएशंस काफी आकर्षक है. कैश रिच कंपनी है. 9 रुपये प्रति शेयर कैश है. लिक्विडिटी कम्पैशन होने वाला है. 12,00 करोड़ रुपये कंपनी को मिलने वाले हैं. मजबूत ग्रोथ आउटलुक है.
एक साल में मिल सकता है 75% रिटर्न
अनिल सिंघवी ने Electrosteel Castings के स्टॉक में एक साल का टारगेट 50 से 60 रुपये का रखा है. वहीं 2 से 3 साल का प्रति शेयर टारगेट 100 रुपये का है. 26 सितंबर 2022 को शेयर 34.45 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में एक साल में 75% तक रिटर्न मिल सकता है.
11:24 AM IST