म्युचुअल फंडों ने सितंबर में शेयरों लगाए 11,600 करोड़, FPI ने की बिकवाली
म्युचुअल फंड उद्योग ने शेयर बाजारों में अस्थिरता के बावजूद सितंबर में शेयर बाजार में 11,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया.
सितंबर में म्युचुअल फंडों ने शेयरों में जमकर किया निवेश
सितंबर में म्युचुअल फंडों ने शेयरों में जमकर किया निवेश
नई दिल्ली : म्युचुअल फंड उद्योग ने शेयर बाजारों में अस्थिरता के बावजूद सितंबर में शेयर बाजार में 11,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया, जबकि विदेशी निवेशकों (FPI) ने इस दौरान बाजार से 10,825 करोड़ रुपये की पूंजी की निकासी की. विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बिकवाली ने म्युचुअल फंड कंपनियों के लिए अवसर प्रदान किया है.
आसान है म्युचुअल फंडों में निवेश की शुरुआत, ज्यादा रिटर्न पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
बाजार नियामक सेबी और डिपॉजिटरीज के पास उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फंड मैनजरों ने पिछले महीने 11,638 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की. दूसरी ओर, एफपीआई ने शेयर बाजार से 10,825 करोड़ रुपये की निकासी की. फंड प्रबंधकों द्वारा घरेलू शेयरों में निवेश के लिए व्यापक तौर पर खुदरा निवेशकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जो सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश करते रहते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
म्युचुअल फंडों में निवेश करने का है शानदार मौका, 6 फंड कंपनियों के आ रहे हैं NFO
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मुख्य कार्याधिकारी एन एस वेंकटेश ने कहा कि बाजार में अस्थिरता और हाल की मौद्रिक नीति के बावजूद, खुदरा निवेशकों की ओर से बाजार के शेयरों में निवेश प्रवाह काफी सकारात्मक रहा है. रुपये में तेज गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से पिछले महीने बीएसई का सेंसेक्स 6.2 प्रतिशत टूटा था जिस वजह से एफपीआई शुद्ध बिकवाल बन गए.
07:08 PM IST