Money Guru: निवेश में हो रहा है नुकसान? क्या हो प्लान? गिरते बाजार में SIP पर क्या रखें स्ट्रैटेजी
Money Guru:अनिश्चित बाजार में निवेश कैसे प्लान करें? फंड से प्रॉफिट बुक कब करें? ऐसे तमाम सवाल निवेशकों के मन में तैर रहे हैं. अगर आप भी उन निवेशकों में से एक हैं तो आपको इस खबर पर विशेष तौर पर गौर करना चाहिए.
लंबी अवधि के निवेश पर अनिश्चित बाजार का कम असर होता है.
लंबी अवधि के निवेश पर अनिश्चित बाजार का कम असर होता है.
Money Guru: शेयर बाजार में काफी समय से हलचल है. मार्केट में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में फंड (mutual funds) से आपको रिटर्न नहीं मिल रहा? नुकसान हो रहा है? अनिश्चित बाजार में निवेश कैसे प्लान करें? फंड से प्रॉफिट बुक कब करें? ऐसे तमाम सवाल निवेशकों के मन में तैर रहे हैं. अगर आप भी उन निवेशकों में से एक हैं तो आपको इस खबर पर विशेष तौर पर गौर करना चाहिए. ऐसे सभी सवालों के जवाब हम यहां वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हेमंत रुस्तगी से समझते हैं.
बाजार गिरे,क्या करें?
म्यूचुअल फंड (mutual funds) निवेशक,निवेश जारी रखें
बाजार के मूड को देखकर,निवेश नीति न बनाएं
गिरते बाजार में निवेश रोकने से नुकसान होगा
बाजार के उतार-चढ़ाव का लंबी अवधि में असर नहीं
SIP जारी रखने से रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा
अनिश्चित बाजार का निवेश प्लान
निवेश अवधि के अनुसार,निवेश पर बने रहें
लक्ष्य के अनुसार,निवेश का प्लान बनाएं
लक्ष्य को छोटी,मध्यम, बड़ी अवधि में बांटें
निवेश की अवधि के अनुसार असेट एलोकेशन करें
लंबी अवधि के निवेश पर अनिश्चित बाजार का कम असर
TRENDING NOW
पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग का रूल
बाजार के हर बदलाव पर रीबैलेंस नहीं करें
रीबैलेंस तभी करें,जब तय एलोकेशन बदल जाए
लक्ष्य पूरा होने पर, या नजदीक आने पर रीबैलेंस करें
डेट-इक्विटी एलोकेशन बिगड़ने पर रीबैलेंस करें
एक निवेशक जिनकी उम्र- 33 साल
6 फंड मे 11 हजार की SIP
रिटायरमेंट पर ₹2 करोड़ का लक्ष्य
सारे फंड में नेगेटिव रिटर्न मिल रहा है
फंड में बने रहूं या निकलना सही?
निवेशक के फंड
फंड SIP
SBI Smallcap Fund ₹2500
Axis Bluechip Fund ₹1500
Mirae Asset Emer. Bluechip ₹2000
Axis Midcap Fund ₹2000
Canara Robeco Bluechip ₹1500
Parag Parikh Flexicap ₹1500
निवेशक को सलाह
पोर्टफोलियो में हर कैटेगरी के फंड शामिल
चुने हुए फंड अच्छे हैं
पोर्टफोलियो में एक ही ब्लूचिप फंड रखें
Parag Parikh Flexicap में ₹2000 निवेश बढ़ाएं
बाजार में गिरावट के डर से निवेश न रोकें
छोटे समय में नेगेटिव रिटर्न का लंबी अवधि पर असर नहीं
उथल-पुथल भरे बाजार में SIP करने का फायदा
लंबे समय में SIP से रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा
25 साल में `11 हजार की SIP से `2 करोड़ बना पाएंगे
निवेशक का सवाल
Axis Long term Equity में निवेश है
₹1 लाख निवेश की वैल्यू `1.42 लाख हो गई है
6 मार्च 2022 को फंड मैच्योर हो गया है
मौजूदा फंड से निकल कर नए फंड में निवेश करें?
निवेशक को सलाह
Axis Long term Equity एक ELSS फंड है
Axis Long term फंड का प्रदर्शन अच्छा रहा है
नये निवेश के लिए Axis Long Term से निकल सकते हैं
प्रॉफिट बुक की रकम को IDFC Tax Adv. में लगाएं
ELSS में निवेश से निवेश के साथ टैक्स बचाने का लाभ
एक निवेशक की उम्र - 57 साल
SBI Equity Multicap में ₹3.5 लाख का निवेश
SBI Multicap फंड की वैल्यू ₹3.34 लाख पर गिर गई
SBI Multicap से निकल कर,दूसरे फंड में निवेश करूं?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
निवेशक को सलाह
SBI Multicap एक नया फंड है
बाजार की गिरावट का फंड की NAV पर असर
लंबे समय के निवेश में वोलैटिलिटी से डरे नहीं
फंड में बने रहने की सलाह,लंबे समय में फायदे होगा
एक निवेशक जिनकी उम्र- 43 साल
लक्ष्य- रिटायरमेंट प्लानिंग
GPF में मासिक ₹30 हजार का निवेश
PPF में मासिक ₹10 हजार का निवेश
₹10 हजार निवेश के लिए फंड का सुझाव दें
निवेशक को सलाह
60 पर रिटायरमेंट के लिए इक्विटी में निवेश करें
UTI Flexicap में ₹4000 का निवेश करें
Kotak Equity Opp.में ₹3000 का निवेश करें
SBI Focused Fund में ₹3000 का निवश करें.
09:35 PM IST