मोदी सरकार का BIG प्लान, LIC बनेगी देश की सबसे ज्यादा पैसे वाली कंपनी, आपको भी होगा फायदा
देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल संस्थान LIC का IPO आएगा. जी हां, मोदी सरकार इस सबसे मूल्यवान PSU का IPO लाकर इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराएगी.
अगर यह IPO आया तो LIC देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन जाएगी. (Dna)
अगर यह IPO आया तो LIC देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन जाएगी. (Dna)
देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल संस्थान LIC का IPO आएगा. जी हां, मोदी सरकार इस सबसे मूल्यवान PSU का IPO लाकर इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराएगी. बाजार के जानकारों की मानें तो अगर यह IPO आया तो LIC देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन जाएगी. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और टीसीएस (TCS) जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ देगी.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक LIC का प्रॉफिट 48436 करोड़ रुपए है. इसका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31.10 लाख करोड़ रुपए है. 2016 में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि LIC अगर शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो यह सबसे मूल्यवान कंपनी बन जाएगी.
TCS की स्थिति
TCS 7.91 लाख करोड़ रुपए की बाजार हैसियत के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. RIL का मार्केट कैप 7.7 लाख करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संसद से लेनी होगी मंजूरी
सरकार को LIC की लिस्टिंग के लिए ससंद में एलआईसी कानून में संशोधन करना पड़ेगा. बिना कानून में संशोधन के LIC IPO नहीं ला पाएगी.
कमाई का जरिया
LIC की कमाई का जरिया उसके पॉलिसीधारक हैं. वे जो प्रीमियम भरते हैं, उसी से LIC की कमाई होती है. शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद निवेशकों को इसमें निवेश का मौका मिलेगा.
सरकार घटाएगी हिस्सेदारी
सरकार के IPO लाने का उद्देश्य यह है कि सरकार अपनी हिस्सेदारी को घटाएगी. केंद्र सरकार ने बजट में घोषणा की थी, कि वो पीएसयू कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को 35 फीसदी तक रखेगी. सरकार इस वित्त वर्ष में करीब सरकारी कंपनियों में से अपनी हिस्सेदारी को बेच कर के करीब एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की उगाही करना चाहती है.
05:04 PM IST