LIC में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 8000 से भी ज्य़ादा की वैकेंसी निकली
Jobs: एलआईसी असिस्टेंट रिक्रूटमेंट के तहत अलग-अलग जोन ऑफिस में पद भरे जाएंगे. इसके लिए जोन के आधार पर अप्लाई करना है. इस परीक्षा में प्रश्नों के पैटर्न ठीक वैसे ही होंगे जैसे बैंकिंग की परीक्षा में होते हैं.
इस पद पर बेसिक पे स्केल 14435 रुपये होगा. (पीटीआई)
इस पद पर बेसिक पे स्केल 14435 रुपये होगा. (पीटीआई)
आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. एलआईसी ने असिस्टेंट पद के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 1 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा में प्रश्नों के पैटर्न ठीक वैसे ही होंगे जैसे बैंकिंग की परीक्षा में होते हैं. इस पद पर बेसिक पे स्केल 14435 रुपये होगा.
वैकेंसी से जुड़ी मुख्य बातें
पद का नाम - असिस्टेंट
सीटों की संख्या - 8500
योग्यता - ग्रेजुएशन
आयु सीमा - 18 से 30 साल
नौकरी करने का स्थान - जोन के आधार पर
कैसे करें अप्लाई
असिस्टेंट या क्लर्क पद पर कैंडिडेट को सिर्फ एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही ऑनलाइन अप्लाई करना है.
TRENDING NOW
एप्लीकेशन फीस
इस पद पर अप्लाई करने वाले एससी-एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 50 रुपये+ट्रांजेक्शन चार्ज के रूप में एप्लीकेशन फीस देना है. बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को 600 रुपये+ट्रांजेक्शन चार्ज देने हैं.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 17 सितंबर 2019 से
एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 1 अक्टूबर 2019
एप्लीकेशन में सुधार करने की आखिरी तारीख - 1 अक्टूबर 2019
एप्लीकेशन की प्रिंटिंग के लिए आखिरी तारीख - 22 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2019 तक.
11:24 AM IST