MCX के नए सॉफ्टवेयर में आ रही दिक्कतें; अभी तक नहीं मिली मेंबर फाइल, अटक गए कई काम
MCX New Trading Software: 17 अक्टूबर को भी एमसीएक्स के नए सॉफ्टवेयर में काफी दिक्कतें देखने को मिली थीं. ऐसी खबर है कि MCX के मेंबर्स को अभी तक मेंबर फाइल नहीं मिली जिससे मेंबर क्लाइंट की मार्जिन रिपोर्टिंग कर सके.
MCX New Trading Software: कमोडिटी एक्सचेंज पर ट्रेड करने वालों के लिए बड़ा अपडेट है. कमोडिटी एक्सचेंज MCX के नए सॉफ्टवेयर में दिक्कतें आ रही हैं. बता दें कि कल यानी कि 17 अक्टूबर को भी एमसीएक्स के नए सॉफ्टवेयर में काफी दिक्कतें देखने को मिली थीं. ऐसी खबर है कि MCX के मेंबर्स को अभी तक मेंबर फाइल नहीं मिली जिससे मेंबर क्लाइंट की मार्जिन रिपोर्टिंग कर सके. इसका मतलब ये हुआ कि क्लाइंट के मार्जिन रिपोर्टिंग में दिक्कत आ रही है और नए सॉफ्टवेयर पर शिफ्ट होने के बाद से ये दिक्कत हो रही है.
नेचुरल गैस और क्रूड ऑयल में ट्रेड में दिक्कत
बता दें कि कमोडिटी एक्सचेंज MCX के मेंबर्स को कल (17 अक्टूबर) के ट्रेड में नेचुरल गैस और क्रूड ऑयल में ट्रेड करने में दिक्कत आ रही थी. इसके अलावा सदस्यों को अभी भी एक्सचेंज से मार्जिन फाइल नहीं मिल रही है. इससे मार्जिन रिपोर्टिंग, मार्जिन स्टेटमेंट और क्लाइंट के बिल ई-मेल जैसी प्रोसेस पेंडिंग पड़ी हैं.
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2023
⚡️#MCX के नए सॉफ्टवेयर में आ रही हैं दिक्कतें, MCX मेंबर्स को अभी तक मेंबर फाइल नहीं मिली...
🚨देखिए @AnilSinghvi_ की Commodity Participants Association of India के प्रेसिडेंट नरेंद्र वाधवा से खास बातचीत...
@nwadhwa64 @MrituenjayZee @MCXIndialtd pic.twitter.com/UupT39Xai6
सॉफ्टवेयर अपडेट में आती है दिक्कत
Commodity Participants Association of India के प्रेसिडेंट नरेंद्र वाधवा इस मुद्दे पर कहा कि 16 अक्टूबर को हमने नए सॉफ्टवेयर में शिफ्ट किया तब 17 अक्टूबर को थोड़ी दिक्कतें दिखीं. फाइल अपडेट नहीं हो रही थीं.उन्होंने आगे कहा कि रात को जो मार्जिन फाइल आई हैं, उसमें थोड़ी दिक्कत थी. इसके अलावा क्रूड की ट्रेडिंग में जो दिक्कत आ रही थी, उसको ठीक किया गया था.
TRENDING NOW
उन्होंने आगे कहा कि जब इतने बड़े लेवल पर नए सॉफ्टवेयर पर शिफ्ट कर रहे हैं तो थोड़ी दिक्कत आती ही है. कई मेंबर्स इस नए प्लेटफॉर्म पर दिक्कत महसूस कर रहे हैं. ट्रेडिंग के दौरान दिक्कत नहीं है लेकिन रिस्पॉन्स में दिक्कत आ रही है.
क्रूड ऑयल की ट्रेडिंग में आई थी दिक्कत
नरेंद्र वाधवा ने बताया कि क्रूड की ट्रेडिंग में बड़ी मुश्किल देखने को मिली थी. क्रूड के ऑर्डर प्लेस नहीं हो रहे थे. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल के ऑर्डर आने बंद हो गए थे, ये एक बड़ी दिक्कत थी.
16 अक्टूबर से नए प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई ट्रेडिंग
कमोडिटी एक्सचेंज MCX 16 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गया है. अभी MCX में 63 Moons की टेक्नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी लेकिन अब एक्सचेंज की पूरी ट्रेडिंग TCS के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गई है. एक्सचेंज ने बताया कि 15 अक्टूबर को मॉक ट्रेडिंग कंडक्ट की जाएगी. इस ट्रेडिंग सेशन के दौरान पार्टिसिपेंट्स को भाग लेने, सेटअप और कनेक्शन को वैलिडेट किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:42 AM IST