मई सीरीज की दमदार क्लोजिंग, Nifty 9490 पर बंद, Sensex 595 अंक चढ़ा
Stock Market: मई सीरीज की शानदार क्लोजिंग हुई है, जिसके बाद बाजार दो हफ्ते के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ है. गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 595.37 अंक चढ़कर 32,200.59 के स्तर पर बंद हुआ है.
निफ्टी (NSE Nifty) 175.15 अंकों की तेजी के साथ 9,490.10 के स्तर पर बंद हुआ है.
निफ्टी (NSE Nifty) 175.15 अंकों की तेजी के साथ 9,490.10 के स्तर पर बंद हुआ है.
Stock Market: मई सीरीज की शानदार क्लोजिंग हुई है, जिसके बाद बाजार दो हफ्ते के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ है. गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 595.37 अंक चढ़कर 32,200.59 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 175.15 अंकों की तेजी के साथ 9,490.10 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के सत्र में बैंकिग शेयरों (Banking Stocks) में अच्छा उछाल रहा. इसका असर बैंक निफ्टी पर भी देखने को मिला. दिनभर के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी 459 अंकों की तेजी के साथ 19169 के स्तर पर बंद हुआ है.
27 शेयरों में रही तेजी
दिग्गज शेयरों की बात करें तो दिनभर के कारोबार के बाद ITC, Bharti Airtel और SBI लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा सेंसेक्स के 27 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के सत्र में सबसे ज्यादा बढ़त LT में रही है. इसके अलावा Indusind bank, HDFC Bank, Maruti, HDFC, Tata Steel, HCL Tech, Icici Bank, Sun Pharma, AsianPaints और ONGC सभी शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
इन सेक्टर्स में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज के सत्र में अच्छी बढ़त रही है. आज BSE ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, BSE हेल्थकेयर, IT, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Smallcap-Midcap इंडेक्स
- BSE Smallcap इंडेक्स 150.33 अंकों की बढ़त के बाद 10769.34 के स्तर पर बंद हुआ.
- BSE Midcap इंडेक्स 154.23 अंकों की बढ़त के बाद 11622.06 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
- CNX Midcap इंडेक्स 218.70 अंकों की तेजी के साथ 13130.00 के स्तर पर क्लोज हुआ.
04:05 PM IST