Market Wrap: बाजार ने छुआ लाइफटाइम हाई, इंडिया की ग्रोथ स्टोरी ने भरा दम; ये रहे बड़े ट्रिगर्स
Market Wrap: बीते हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. Sensex-Nifty अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए. घरेलू बाजार में ऐसे कई बड़े ट्रिगर्स रहे, जिनसे बाजार में हरियाली बनी रही, यहां पढ़ें शेयर बाजार के बीते हफ्ते का रीकैप.
Market Wrap: Nifty की लंबी छलांग, सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड, बीते हफ्ते शेयर मार्केट्स में जबरदस्त माहौल देखने को मिला. भारतीय निवेशकों ने निफ्टी के लाइफटाइम हाई का जश्न मनाया, लेकिन वजह क्या रही? सबसे बड़ी वजह रही India की Growth Story, इंडियन मार्केट्स में कई बड़े ट्रिगर्स रहे, जिन्होंने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया. इंडिया की ग्रोथ स्टोरी ने बाजारों को मूव किया. बैंकों के बैलेंस शीट मजबूत हुए हैं. इंडियन बैंकों का NPA घटा है, ब्याज से कमाई बढ़ी है, जिससे बाजार में अच्छा मोमेंटम आया है. NSE Nifty इस बीते हफ्ते 19,100 के ऊपर अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा और BSE Sensex 64,400 के ऊपर का लेवल छू लिया.
देखें Market Wrap:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DIIs यानी घरेलू संस्ठागत निवेशकों का बाजार में फ्लो बढ़ता हुआ दिख रहा है. FIIs के मुकाबले इन पर ज्यादा डिपेंडेंसी दिख रही है मार्केट की फिलहाल, तो ये भी एक पॉजिटिव एंगल निकलकर आया है.
Global Markets में Fed का रुख बड़ा ट्रिगर रहा. यूएस फेड के साथ-साथ यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने भी ऐसे इंडिकेशन दिए हैं कि ब्याज दरों में हाइक देखने को मिल सकती है. इस आशंका को देखते हुए Dollar Index 2 हफ्ते की ऊंचाई पर 103 के ऊपर निकला है. 10 साल का बॉन्ड यील्ड भी 3 महीने की ऊंचाई पर 3.8% के ऊपर है.
- लेकिन गोल्ड अभी भी संभला-संभला सा दिख रहा है. डॉलर इंडेक्स ऊपर चढ़ने और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच गोल्ड साढ़े तीन महीने के निचले स्तर 1900 डॉलर से संभलकर 1915 डॉलर के पास आया है. और सिल्वर 1% फिसलकर साढ़े बाइस डॉलर के आसपास चल रहा है. क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी है.
ये थे बीते हफ्ते के ट्रिगर्स. अब अगले हफ्ते ऑटो सेल्स और जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर रहेगी. फेड की ओर से इंटरेस्ट हाइक का एंगल भी बड़ा फैक्टर रहेगा.
11:50 AM IST