Stock to Buy: 100 रुपए से कम भाव वाला शेयर एक्सपर्ट को आया पसंद, शॉर्ट टर्म के लिए दिया ये TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों से यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. बाजार में तेजी होने पर ये शेयर दमदार कमाई करा सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार (Share Market) में तेजी की वजह अलग-अलग सेक्टर और शेयरों में निवेशकों का भरोसा बढ़ना है. सेंसेक्स में आज 300 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और निफ्टी 50 इंडेक्स भी 18000 का लेवल पार कर चुका है. शेयर बाजार की इस तेजी में अगर आप भी दमदार पैसा कमाना चाहते हैं और शानदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन ने चुना ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने Grauer and Weil Ltd को खरीदारी के लिए चुना है और निवेशकों से यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि साल 1940 में दो ब्रिटिश बिजनेसमैन ने इस कंपनी को शुरू किया था. एक्सपर्ट ने बताया कि वो साल 2020 में 42 रुपए के लेवल पर भी इस स्टॉक को खरीदारी के लिए चुन चुके हैं.
💫💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 13, 2022
आज Grauer & Weil Ltd. को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS | @AnilSinghvi_ | #StocksToBuy pic.twitter.com/L0CAXRJ54Z
क्या करती है ये कंपनी
ये कंपनी सर्फेस फिनिशिंग फील्ड में काम करती है और ये जनरल मेटल फिनिशिंग इंडस्ट्री के तहत काम करती है और पेंट्स, लुब्रिकेंट्स, केमिकल्स, इंजीनियरिंग जैसे प्रोडक्ट बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी की रेटिंग्स काफी स्ट्रॉन्ग है.
Grauer and Weil Ltd - Buy
- CMP - 72.25
- Target - 80/85
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो ये कंपनी 17-18 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी पर कर्ज काफी कम है और 15 फीसदी के आसपास ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन है. जून 2021 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 में कंपनी ने 29 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 69 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की साझेदारी 1-1.15 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों के पास इस शेयर में पैसा लगाने का अच्छा मौका है.
11:05 AM IST