सेंसेक्स की Top 10 में से 6 कंपनियों को झटका, पूंजी में आई हजारों करोड़ की कमी
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 42,827.39 करोड़ रुपये की कमी आयी.
सेंसेक्स की Top 10 में से 6 कंपनियों की पूंजी में पिछले सप्ताह भारी गिरावट (फाइल फोटो)
सेंसेक्स की Top 10 में से 6 कंपनियों की पूंजी में पिछले सप्ताह भारी गिरावट (फाइल फोटो)
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 42,827.39 करोड़ रुपये की कमी आयी. शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक को नुकसान उठाना पड़ा.
TCS को भी लगा झटका
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 14,146.5 करोड़ रुपये कम होकर 7,55,636.47 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,967.3 करोड़ रुपये गिरकर 6,16,869.80 करोड़ रुपये तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 8,327.77 करोड़ रुपये गिरकर 8,50,628.63 करोड़ रुपये पर आ गया.
HDFC की पूंजी भी कम हुई
एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,198.74 करोड़ रुपये कम होकर 3,48,806.25 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,669.9 करोड़ रुपये गिरकर 3,26,730.54 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,517.19 करोड़ रुपये कम होकर 2,81,393 करोड़ रुपये पर आ गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन कंपनियों की पूंजी में हुई वृद्धि
इनसे इतर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 13,423.2 करोड़ रुपये चढ़कर 3,74,623.78 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 13,237.17 करोड़ रुपये बढ़कर 3,72,513.16 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,549.65 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,54,278.86 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,039.41 करोड़ रुपये बढ़कर 2,56,822.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी शीर्ष पर
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. आलोच्य सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 95.12 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर शुक्रवार को 38,767.11 अंक पर बंद हुआ.
11:28 AM IST