Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.03 लाख करोड़ की गिरावट, इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.03 लाख करोड़ की गिरावट, इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान (Reuters)
Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.03 लाख करोड़ की गिरावट, इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान (Reuters)
शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. बताते चलें कि पिछले हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 673.84 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले हफ्ते टॉप 10 में से सिर्फ 2 कंपनियों के मार्केट कैप में ही बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिनमें भारती एयरटेल और आईटीसी के नाम शामिल हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 41,878.37 करोड़ रुपये घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकर 18,134.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,007.38 करोड़ रुपये घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 12,360.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपये रह गया.
एचडीएफसी और टीसीएस के मार्केट कैप में भी गिरावट
एचडीएफसी का मार्केट कैप 6,893.18 करोड़ रुपये घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपये घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,555.83 करोड़ रुपये घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपये हो गई.
भारती एयरटेल के मार्केट कैप में ₹5,071.99 करोड़ की बढ़त
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दूसरी तरफ भारती एयरटेल फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण 5,071.99 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, आईटीसी का मार्केट कैप भी 4,036.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपये पर आ गया. देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान सबसे ऊपर है. इसके बाद टीसीएस दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे, इंफोसिस चौथे, आईसीआईसीआई बैंक 5वें, हिंदुस्तान यूनिलीवर 6ठें, एसबीआई 7वें, आईटीसी 8वें, एचडीएफसी 9वें और भारती एयरटेल 10वें स्थान पर हैं.
भाषा इनपुट्स के साथ
12:52 PM IST