'भसीन के हसीन शेयर' दिलाएंगे दमदार रिटर्न, गिरते मार्केट में भी पोर्टफोलियो को मिलेगी संजीव'नी'
SBI Life का स्टॉक इस समय 759 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 750 रुपये के आसपास इसकी खरीदारी की जा सकती है.
मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है.
मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है.
मोदी सरकार (Modi Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) से जूझ रही देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. इस पैकेज में बड़ी राहत छोटे उद्योगों को मिलने जा रही है. सरकार एमएसएमई सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की राहत देगी.
निश्चित ही सरकार की इस घोषणा से बाजार में बहार आएगी. स्टॉक मार्केट भी सरकार के इस कदम से संभल गया है. मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों से इस पैकेज का फायदा उठाने की सलाह दे रहे हैं.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन हर बार की तरह निवेशकों के लिए दो संजीव'नी' शेयर लेकर आए हैं. संजीव भसीन एलएंडटी फाइनेंस और एसबीआई लाइफ (SBI Life Insurance) को खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) होल्डिंग लिमिटेड का स्टॉक इस समय 61.70 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के संजीव'नी' शेयर#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @IIFLMarkets pic.twitter.com/pgXjvENOnc
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 13, 2020
57 रुपये का स्टॉप लॉस लगाते हुए 65 रुपये के टागरेट पर इसकी खरीदारी की जा सकती है. सरकार के राहत पैकेज के बाद एक हफ्ते की भीतर टलएंडटी के इस टारगेट को हासिल किया जा सकता है.
चूंकि एलएंडटी फाइनेंस का फोकस ग्रामीण सेक्टर पर रहता है, इसलिए सरकार के इस कदम का इस कंपनी को जरूर फायदा मिलेगा.
संजीव भसीन का दूसरा पसंदीदा स्टॉक है एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी. भसीन के मुताबिक, इस समय इंश्योरेंस कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एसबीआई लाइफ का स्टॉक इस समय 759 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 750 रुपये के आसपास इसकी खरीदारी की जा सकती है.
735 का स्टॉप लॉस रखते हुए 800 और 810 का टारगेट लेकर इसे स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
04:12 PM IST