LPG Gas Cylinder Price: महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानिए क्या हो गए नए रेट
घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दामों में एक बार फिर तेजी तेजी देखी गई है. इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक 1 दिसम्बर को घरेलू रसोई गैस के दामों में लगभग 13.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.
महंगी हो गई घरेलू गैस, जानिए क्या हो गए रेट (फाइल फोटो)
महंगी हो गई घरेलू गैस, जानिए क्या हो गए रेट (फाइल फोटो)
गैस सिलेंडर रेट 2019: घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दामों में एक बार फिर तेजी तेजी देखी गई है. इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक 1 दिसम्बर को घरेलू रसोई गैस के दामों में लगभग 13.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली में पहले जो 14 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 681.9 रुपये में मिल रहा था अब आपको उस गैस सिलेंडर के लिए लगभग 695 रुपये चुकाने होंगे.
पांच किलो का सिलेंडर भी महंगा हुआ
ऑयल मार्केटिंग कंपिनयों ने 5 किलो के सिलेंडर के दामों में भी लगभग 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. 05 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर अब 256.50 रुपये में मिलेगा.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जिसमें लगभग 19 किलो गैस होती है ये सिलेंडर के दामों में लगभग 7.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब ये सिलेंडर लगभग 1219 रुपये में मिलेगा. अब तक ये सिलेंडर 1211.50 रुपये में मिलता था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लगातार चौथे महीने बढ़े गैस सिलेंडर के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी की है. अगस्त से अब तक गैस सिलेंडर के दामों में 120 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है. अगस्त में 14 किलो के LPG गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. ये अब बढ़ कर 695 रुपये हो चुके हैं.
चारों महानगरों में 01 दिसम्बर से घरेलू सिलेंडर के ये होंगे रेट
शहर रुपये
दिल्ली 695
मुंबई 665
कोलकाता 725.50
चेन्नई 714
03:58 PM IST