नई लिस्टेड कंपनियों पर SEBI का एक्शन, 3 महीने में भरना होगा MD, CEO, CFO जैसे पद-जानिए डीटेल्स
सेबी के नए प्रस्ताव के मुताबिक नई लिस्टेड कंपनियों को MD, CEO, CFO जैसे पदों के खाली होने पर 3 माह में भरना होगा. इसके अलावा डायरेक्टर पद खाली होने पर भी 3 माह में भरना होगा.
SEBI News: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने लिस्टेड कंपनियों के IBC में जाने पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. सेबी का यह कदम शेयरहोल्डर्स के हितों के रक्षा के लिए है. इसके तहत मार्केट में नई लिस्टेड कंपनियों के डिस्क्लोजर में तेजी लाने का प्रस्ताव है. साथ ही कंपनी के टॉप लेवल वैकेंसी को 3 महीने में भरने का भी आदेश दिया है.
नई लिस्टेड कंपनियों पर सेबी
सेबी के नए प्रस्ताव के मुताबिक नई लिस्टेड कंपनियों को MD, CEO, CFO जैसे पदों के खाली होने पर 3 माह में भरना होगा. इसके अलावा डायरेक्टर पद खाली होने पर भी 3 माह में भरना होगा. नई लिस्टेड कंपनियों को 3 माह में कंप्लायंस ऑफिसर का पद भरना होगा.
TRENDING NOW
#SEBI ने नई लिस्टेड कंपनियों के डिस्क्लोजर पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 20, 2023
🔸MD, CEO, CFO जैसे पदों के खाली होने पर 3 माह में भरना होगा
🔸डायरेक्टर पद खाली होने पर भी 3 माह में भरना होगा@SEBI_India
📺 - https://t.co/GwxeTUCLA5. pic.twitter.com/cjOiuC8bAT
नहीं माने तो होगा एक्शन
लिस्टिंग नियम लगातार तोड़ने पर MD, CEO के डीमैट खाते फ्रीज करने का प्रस्ताव है. सेबी ने नई लिस्टेड कंपनियों पर अपने प्रस्ताव पर सुझाव भी मंगवाया है. इसके बाद ही इसे अंतिम नियम बनाया जाएगा.
01:41 PM IST