LIC IPO: लिस्टिंग प्रीमियम पर होगी या डिस्काउंट पर? जानिए अनिल सिंघवी की राय
LIC IPO Listing: एलआईसी आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर है. इसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट है.
LIC IPO की आज लिस्टिंग हो रही है. देश के सबसे बड़े आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर लगी हुई है. बाजार के मौजूदा माहौल को देखते हुए निवेशक इस बात कर लेकर संजीदा हैं, कि लिस्टिंग प्रीमियम पर होगी या डिस्काउंट पर. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर है. इसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का मानना है कि मार्केट के मूड-माहौल को देखते हुए LIC IPO इश्यू प्राइस से थोड़ा नीचे लिस्ट हो सकता है.
LIC IPO: क्या कहते हैं अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि LIC IPO इश्यू प्राइस से थोड़ा नीचे लिस्ट हो सकता है. आज आईपीओ लिस्टिंग के बाद शेयर कहां क्लोज होगा, ये देखना होगा. उनका कहना है कि मार्केट के मूड को देखकर ऐसा लगता है कि थोड़ा डिस्काउंट पर शेयर लिस्ट होंगे, क्योंकि आईपीओ आने के समय से अब तक मार्केट का मूड ढीलाढाला है. उसका असर इनते बड़े आईपीओ पर पड़ सकता है. उनका कहना है कि स्टॉक 920-935 रुपये के बीच में कहीं लिस्ट हो सकता है.
सिंघवी का कहना है, अगर आप शॉर्ट टर्म निवेशक हैं, लिस्टिंग पर बेचकर निकलना चाहते हैं, तो आप अपने इश्यू प्राइस का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. कैपिटल प्रोटेक्ट करने के लिहाज से. बाकी आईपीओ पर शुरू से हमारी राय है कि मीथ्डयम से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है.
✨#LICIPOWithZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2022
LIC की लिस्टिंग आज, इश्यू प्राइस: ₹949/शेयर
लिस्टिंग प्रीमियम पर होगी या डिस्काउंट पर?📊
▶️क्या करें लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स?
जानिए अनिल सिंघवी से...#LICListing #LICIPO @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/9aenJ8yTQt
TRENDING NOW
21,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
केंद्र सरकार का प्लान एलआईसी आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री की है. इसके लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखे गए थे. आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट थी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिला.
10:25 AM IST