LIC IPO: HNI कैटेगरी में बदलाव लागू होंगे या नहीं? अनिल सिंघवी से जानिए इस अहम सवाल का जवाब
LIC IPO Latest Update: देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) 4 मई 2022 को पब्लिक के लिए खुलेगा. LIC के IPO का सब्सक्रिप्शन 9 मई 2022 तक खुला रहेगा.
LIC IPO Latest Update: देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) 4 मई 2022 को पब्लिक के लिए खुलेगा. LIC के IPO का सब्सक्रिप्शन 9 मई 2022 तक खुला रहेगा. भारत सरकार (Modi Government) IPO के जरिए LIC में अपनी हिस्सेदारी 3.5 फीसदी घटाएगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. LIC IPO में पैसा लगाने से पहले एक बात और जान लेनी चाहिए कि हाल ही में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने हाल ही में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) कैटेगरी में जो बदलाव किए हैं, उसका असर एलआईसी आईपीओ पर होगा या नहीं? जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानते हैं, सेबी के नए HNI नियम क्या हैं और एलआईसी आईपीओ पर उनका क्या असर होगा.
अनिल सिंघवी का कहना है कि LIC IPO पर नया HNI कोटा सिस्टम लागू नहीं होगा. दरअसल, सेबी ने HNI के लिए 2 से 10 लाख रुपये तक की एक नई कैटेगरी बनाई है. नई एचएनआई पॉलिसी लागू हुई है. लेकिन, इसमें एक अहम बात यह है कि बड़े आईपीओ पर यह कैटगेरी अभी लागू नहीं हुई है. अगर 10 हजार करोड़ से बड़े साइज का आईपीओ है, तो उसके लिए HNI के नए नियम 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे. इसलिए एलआईसी के लिए कोई बदलाव नहीं है. 2 लाख से नीचे रिटेल निवेशक और 2 लाख से ऊपर HNI कोटा लागू है.
♦️#LICIPOWithZee | LIC के IPO में पैसे लगाएं या नहीं?💸
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2022
किस कैटेगरी में कितना रिजर्वेशन?
डिस्काउंट एप्लीकेशन पर या अलॉटमेंट पर?
माइनर की पॉलिसी पर कैसे फायदा उठाएं?
सारे सवालों के जवाब एक वीडियो में @AnilSinghvi_ से👇https://t.co/QDhTzlbt8P
बैंक कर्मियों के तबादले पर रोक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC के IPO पर वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को एक निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि LIC IPO के काम से जुड़े बैंकों के कर्मचारियों का 15 मई तक तबादला न किया जाए. वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत वित्तीय मामलों के विभाग ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को निर्देश जारी किया है.
एंकर निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस
LIC के IPO को एंकर निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला है. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व थे. इस सेगमेंट में आईपीओ फुली सब्सक्राइब हो गया. एलआईसी का आईपीओ कल यानी बुधवार को अन्य निवेशकों के लिए खुलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
21,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
केंद्र सरकार का प्लान एलआईसी आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इंस्टीट्यूशनल और रिटेल बॉयर्स के लिए ऑफर 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा. कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे.
01:05 PM IST